सार
पेरिस: ओलंपिक रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा का भारत आना विलंबित हो गया है। विशेषज्ञ चिकित्सा के लिए नीरज पेरिस से जर्मनी रवाना हो गए हैं। पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए एकमात्र रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा जांघ की मांसपेशियों में लगी चोट के बावजूद खेले थे और सीजन के अपने सर्वश्रेष्ठ 89.45 मीटर के थ्रो के साथ भारत के लिए रजत पदक जीता। इसी के साथ नीरज लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं।
हाल ही में डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी थी, लेकिन नीरज ने ओलंपिक को देखते हुए अपना इलाज टाल दिया था। इतना ही नहीं, वह इस बार कई टूर्नामेंट से भी दूर रहे। यही वजह है कि भाला फेंक फाइनल में नीरज के छह में से पांच प्रयास फाउल रहे। ओलंपिक खत्म होने के बाद नीरज जांच के लिए सीधे पेरिस से जर्मनी रवाना हो गए। डॉक्टरों की सलाह के बाद अब नीरज जर्मनी में ही सर्जरी कराएंगे।
ऐसे में नीरज डेढ़ महीने तक जर्मनी में ही रहेंगे। जून में ही नीरज ने सर्जरी की बात कही थी। ओलंपिक के बाद उन्होंने इसे टाल दिया था। अगर सर्जरी होती है तो नीरज 14 सितंबर को ब्रसेल्स में होने वाले डायमंड लीग फाइनल में नहीं खेल पाएंगे।
वहीं, नीरज अपनी कोचिंग टीम में भी बदलाव करने की तैयारी कर रहे हैं। 2019 से भारतीय टीम के साथ काम कर रहे जर्मन कोच डॉ. क्लॉस बार्टोनिएट्ज ने पूरी तरह से जिम्मेदारी संभालने से इनकार कर दिया है। 75 वर्षीय क्लॉस का एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ पेरिस ओलंपिक तक करार था।