स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोनावायरस महामारी के कारण एक साल की देरी से चल रहे टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) शुक्रवार से शुरू हो गया। 120 से ज्यादा एथलीट भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पहला मैच महिला व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड का हुआ। जिसमें दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी (deepika kumari) को हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान उन्होंने कमबैक करने की कोशिश की लेकिन कोरिया की एन सैन ने शुरुआत के बढ़त बनाकर रखी और मैच में जीत हासिल की। दीपिका ने 9वें नंबर पर रहते हुए 663 अंक हासिल किए। वहीं, एन सैन ने 680 अंक के साथ ये मैच जीत लिया। बता दें कि 27 साल की दीपिका कुमारी का तींरदाज बनने का सपना इतनी आसानी से पूरा नहीं हुआ, उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना किया। आइए आपको बताते हैं, इस खिलाड़ी की संघर्ष की कहानी...