कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन का ऐलान किया। पीएम मोदी के इस फैसले को खेल जगत का भी समर्थन मिल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सपोर्ट किया। उन्होंने देशवासियों से यह अपील की कि कृपया घर पर रहें। विराट कोहली और उनकी पत्नी अुनष्का ने वीडियो शेयर कर घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की। विराट और अनुष्का ने लोगों से घर पर ही रहने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अपने आप को और अपने परिवार को बचाने के लिए घर पर ही रहना जरूरी है। उन्होंने कहा मोर्चा बनाकर या घर से निकलकर, अंधविश्वास के जरिए कोरोना वायरस से जंग नहीं जीती जा सकती।
नई दिल्ली. दुनियाभर में लगातार कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। चीन के वुहान से शुरु हुए इस वायरस ने 100 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। यह महामारी चीन से शुरु हुई है और लोगों का मानना है कि चीन का खान पान इसके लिए जिम्मेदार है। चमगादड़ और सांप खाने को लेकर चीन के लोग सबसे ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी एक बार चीन के खान-पान से काफी परेशान हुई थी। और उन्हें मछली के साथ केकड़ा खाकर अपनी भूख मिटानी पड़ी थी। इसी दिन साइना ने पहली बार नॉन वेज खाया था और अब वो कभी कभार मीट खाती रहती हैं।
तोक्यो बे के सामने बने सैकड़ों आलीशान अपार्टमेंटों में जुलाई अगस्त में जमकर रौनक लगने वाली थी लेकिन अब ओलंपिक स्थगित होने से आयोजकों के सामने नयी दुविधा पैदा हो गई है क्योंकि खेलगांव के ये महंगे अपार्टमेंट पहले ही बिक चुके हैं।
ओलंपिक खेलों ने राजनीतिक बहिष्कार (मॉस्को 1980) और आतंकवाद (म्युनिख 1972) का सामना किया है लेकिन खेल सिर्फ युद्ध के कारण रद्द हुए हैं ।
जापान ने वैश्विक स्तर पर फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण तोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों को एक साल के लिये स्थगित करने के लिये कहा है और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) इस पर सहमत है। जिसके बाद ओलंपिक खेलों को 1 साल के लिए टाल दिया गया है।
खेल मंत्रालय टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टाप्स) योजना में शामिल भारतीय खिलाड़ियों के मैदान के बाहर के कौशल को निखारने के लिए डिजिटल कक्षाएं शुरू करेगा।
तोक्यो ओलंपिक के स्थगित होने की पूरी संभावना के बीच भारत की पुरूष और महिला हॉकी टीमों अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही अभ्यास कर रही हैं । पहले इन खिलाड़ियों को ब्रेक मिलना था लेकिन फिर बेंगलुरू स्थित साइ केंद्र में ही रहने को कहा गया ।
तोक्यो ओलंपिक मशाल रिले गुरूवार को फुकुशिमा से शुरू होगी लेकिन इसमें ना तो मशाल होगी, ना मशालवाहक और ना ही दर्शक । यूनान से 12 मार्च को ओलंपिक ज्योति यहां पहुंच गई है ।
मीराबाई ने कहा, ‘‘अगर ओलंपिक नहीं हुए तो हमारे पिछले चार वर्षों की मेहनत बेकार चली जायेगी। मैं नहीं चाहती कि ये रद्द हों, मैं रोज भगवान से प्रार्थना कर रही हूं। मैं बस खुद के लिये एक ओलंपिक पदक चाहती हूं।
साइ के क्षेत्रीय केंद्रों, स्टेडियमों और हॉस्टल का पृथक केंद्रों के रूप में उपयोग करने का फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय के आग्रह के बाद किया गया।