अंकिता ने कहा, ‘‘ मैंने सत्र की अच्छी शुरूआत की है, इसलिए प्रतियोगिता से पहले मेरा आत्मविश्वस बढ़ा है। जाहिर है सानिया हम सबको अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करेगी। उनकी सलाह और सुझाव से हमें काफी मदद मिलेगा। टीम में रिया भाटिया और करमन कौर थंडी भी शामिल है जिनहें खुद को साबित करना होगा।