सार
पाकिस्तानी एथलीट अर्शद नदीम को पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने के लिए 280 मिलियन पाकिस्तानी रुपए और कारें इनाम में मिली हैं। ससुर ने उन्हें भैंस गिफ्ट किया है।
खेल डेस्क। पाकिस्तान के एथलीट अर्शद नदीम (Arshad Nadeem) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों के भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। सोना लाने के लिए नदीम पर इनामों की बारिश हुई है। उन्हें 280 मिलियन रुपए (पाकिस्तानी) के नगद पुरस्कार मिले हैं। ससुर ने खुश होकर भैंस गिफ्ट किया है। अर्शद नदीम ने 1984 के बाद पाकिस्तान के लिए पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता है। पंजाब के राज्यपाल ने उन्हें शनिवार को दो मिलियन रुपए और कार भेंट किया।
एक कार्यक्रम के दौरान अर्शद ने कहा है कि पाकिस्तान में महिला एथलीट को भी और अधिक आधुनिक सुविधाएं दी जानी चाहिए। उन्होंने इच्छा जताई कि सरकार उनके गृहनगर मियां चन्नू में एक आधुनिक ट्रैक, फील्ड स्टेडियम और महिलाओं के लिए विश्वविद्यालय के उनके अनुरोध को पूरा करे। अर्शद ने कहा, "हमारे इलाके में महिलाओं और पुरुषों के उच्च शिक्षा के लिए सुविधाओं की बहुत जरूरत है। युवा एथलीट्स को सबसे बेहतर सुविधाएं दी जानी चाहिए।"
अर्शद नदीम बोले- काश ससुर भैंस की जगह देते जमीन
नदीम अपनी पत्नी रशीदा के साथ शो में आए थे। ससुर द्वारा भैंस गिफ्ट किए जाने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "यह जानकर हैरान हो गया था। मेरे ससुर बहुत अमीर आदमी हैं। उनके पास बहुत सारी जमीन है। काश उन्होंने मुझे भैंस के बदले 4-5 एकड़ खेती की जमीन दे दी होती।"
यह भी पढ़ें- डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे नीरज चोपड़ा, इसके बाद करा सकते हैं सर्जरी
रशीदा ने कहा कि उन्हें ओलंपिक से पहले नदीम की चोट के बारे में पता था। उन्होंने कहा, "जब वह पेरिस गए तो मैं तीन दिनों तक सो नहीं पाई। मैं बस यही प्रार्थना करती रही कि वह फिट रहे और स्वर्ण पदक लेकर लौटे।"
यह भी पढ़ें- बचपन में सिर से उठा माता-पिता का साया, रेल यात्रा की चाहत ने बनाया पैरालिंपियन
नदीम के लंबे समय के कोच सलमान बट ने कहा कि वह एक महीने के भीतर ट्रेंनिंग शुरू करेंगे। अब उसे लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के और अधिक मेहनत करनी होगी।