सार
पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश फोगाट की पहली तस्वीर सामने आई है। वह पूरी तरह से बिखरी दिख रही हैं।
खेल डेस्क। भारत की पहलवान विनेश फोगट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। वह 50kg महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंच गईं थीं। 100 ग्राम अधिक वजन होने के चलते उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया।
इस घटना के बाद उनकी पहली तस्वीरें सामने आईं हैं। इनमें विनेश को जमीन पर बैठे देखा जा सकता है। तस्वीरों में विनेश बेहद हताश दिख रहीं हैं। वह जमीन से सिर लगाकर रो रहीं हैं। वह पूरी तरह से बिखरी दिख रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे उनका दिल टूट गया है।
फाइनल में विनेश का मुकाबला यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट से होना था। जीतने पर उन्हें गोल्ड मिलता, नहीं तो रजत पदक तो पक्का था। अयोग्य घोषित किए जाने से वह आखिरी नंबर पर पहुंच गईं। सेमीफाइनल मुकाबले में जीत के बाद विनेश ने अंतिम मुकाबले से पहले वजन कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया था, लेकिन यह काम नहीं आया।
100 ग्राम अधिक पाया गया विनेश फोगट का वजन
दुर्भाग्य से विनेश फोगट को फाइनल से बाहर कर दिया गया। सुबह के वजन के दौरान उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। इसके चलते अधिकारियों ने उन्हें पदक मैच से पहले ही अयोग्य घोषित कर दिया। इस घटना के बाद विवाद छिड़ गया है।
स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार कोचिंग और सहयोगी स्टाफ के लोगों ने विनेश का वजन कम करने की पूरी कोशिश की। विनेश बिना भोपन पानी के रातभर रहीं। उनके बाल काटने जैसे कठोर तरीके आजमाए गए, लेकिन सभी तरीके विफल रहे।