सार

पेरिस ओलंपिक में अमन सहरावत ने 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। अमन ने प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को हराकर भारत के लिए कुश्ती में सातवां ओलंपिक मेडल जीता।

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में शुक्रवार को कुश्ती में एक ब्रॉन्ज मेडल भारत को मिला। 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज जीतकर देश के लिए ओलंपिक में कुश्ती का सातवां मेडल जीता। अमन सहरावत की इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमन सहरावत के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी कि आपने अपने नाम के अनुसार सारे देश का मन भर दिया है। बहुत खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो छत्रसाल स्टेडियम को अपना घर बना लें। देशवासियों के लिए आपका जीवन बहुत ही प्रेरक है। आप सबसे कम उम्र में ओलंपिक मेडल जीतने वाले एथलीट हैं। उन्होंने कहा कि आपका जीवन संघर्ष से भरा रहा है, माता-पिता को खोने के बाद भी आप डटे रहे।

प्रधानमंत्री से बातचीत में अमन सहरावत ने वादा किया कि 2028 के ओलंपिक में गोल्ड मेडल लेकर आएंगे। इसके लिए वह कड़ी मेहनत करेंगे।

सुनिए पूरी बातचीत…

 

प्यूर्टो रिको की डेरियन टोई क्रूज को हराया था

अमन ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबला में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया था। जबकि जापानी रेसलर से हारकर गोल्ड या सिल्वर मेडल की दौड़ से बाहर हो गए थे। अमन का सेमीफाइनल में मुकाबला जापानी पहलवान री हिगुची से हुआ था। अमन को हिगुची ने 0-10 से हराया था। हिगुची सामने वह तीन मिनट भी न टिक पाए और टेक्निकल सुपीरियटी के आधार पर जीत गए। जबकि क्वार्टर फाइनल में अमन सहरावत ने अल्बेनिया के जेलिमखान अबाकारोव को टेक्निकल सुपीरियरिटी के आधार पर 12-0 से हराया था।

पहलवानी में भारत को अबतक सात मेडल

हॉकी के बाद भारत को सबसे अधिक मेडल पहलवानी में मिले हैं। पहलवानी में भारत को सात मेडल मिले हैं। 1952 में हेलसिंकी ओलंपिक में केडी जाधव ने कुश्ती में कांस्य जीता था। 2008 में बीजिंग ओलंपिक में सुशील कुमार ने कांस्य जीता था। लंदन ओलंपिक 2012 में सुशील कुमार ने सिल्वर जीता। योगेश्वर दत्त ने भी लंदन ओलंपिक में कांस्य जीता। रियो ओलंपिक 2016 में साक्षी मलिक ने कांस्य पदक जीता था। टोक्या ओलंपिक 2020 में रवि कुमार दहिया ने सिल्वर मेडल जीता था। टोक्यो में ही बजरंग पूनिया ने भी कांस्य पदक जीता था। अब 2024 पेरिस ओलंपिक में अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज जीतकर सातवां मेडल पहलवानी में दिलाया है।

यह भी पढ़ें:

सरपंच साहब...Paris Olympics में ब्रॉन्ज जीतने पर पीएम मोदी ने की हॉकी टीम से बात