इंग्लैंड में हो रहे इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबला टूर्नामेंट में 27 अगस्त को न्यूकैसल बनाम लिवरपूल (Newcastle vs Liverpool) के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच भारतीय समयानुसार रात करीब 9 बजे शुरू हुआ, जिसका परिणाम सामने आ चुका है।

Newcastle vs Liverpool. इंग्लैंड में चल रहे प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 27 अगस्त 2023 को न्यूकैसल बनाम लिवरपूल (Newcastle vs Liverpool) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। यह मैच इंग्लैंड के सेंट जेम्स पार्क में भारतीय समयानुसार रात 9 बजे हुआ। इस मुकाबले में Newcastle बनाम Liverpool जबरदस्त मुकाबला हुआ। करीब 80 मिनट तक 1 गोल से पिछड़ने के बाद लिवरपूल ने वापसी की ताबड़तोड़ 2 गोल करके मुकाबला 2-1 से जीत लिया। 

Scroll to load tweet…

प्रीमियर लीग में Newcastle का प्रदर्शन

इंग्लैंड में चल रहे प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में न्यूकैसल टीम ने इस मैच से पहले तक कुल 2 मैच खेले थे। इनमें टीम को 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा था। न्यूकैसल टीम ने दोनों मुकाबलों में 5 गोल किए हैं और 2 गोल खाए हैं। न्यूकैसल ने दो मैचों में 3 गोल डिफेंड किए थे। मैच से पहले तक यह टीम 3 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर 12वें पोजीशन पर रही। हालांकि इस मैच के बाद अंकतालिका में बदलाव हुआ है।

प्रीमियर लीग में Liverpool टीम का प्रदर्शन

प्रीमियर लीग में लिवरपूल का प्रदर्शन अभी तक बेहतर रहा है। टीम ने कुल 2 मैच खेले हैं जिसमें 1 में जीत दर्ज की है, जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा है। लिवरपूल ने कुल 4 गोल दागे हैं और 2 गोल खाए हैं। जबकि 2 गोल डिफेंड करने में इन्हें सफलता मिली है। इस मैच से पहले तक लिवरपूल 4 अंकों के साथ पदकतालिका में 8वें पायदान पर रही। हालाकि इस मुकबाले के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

Newcastle vs Liverpool हेड-टू-हेड

न्यूकैसल बनाम लिवरपूल के बीच हेड-टू-हेड मुकाबलों की बात करें तो 1995 से अभी तक दोनों टीमों के बीच 53 मैच खेले गए हैं। इनमें से न्यूकैसल ने कुल 9 मैच जीते हैं, जिसमें 53 गोल दागे हैं। वहीं दूसरी तरफ लिवरपूल ने 33 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और कुल 112 गोल दागे हैं। यदि हम पिछले 5 मैचों का कंपरीजन करें तो न्यूकैसल ने 5 में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और फार्म दिखाया है। वहीं लिवरपूल की टीम ने पिछले 5 मुकाबलों में से 3 जीते हैं, 1 मैच ड्रॉ रहा है और 1 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें

Premier League: मैनचेस्टर सिटी ने शेफील्ड यूनाइटेड को 2-1 से हराया, बेहद रोमांचक रहा मैच