सार
ग्रैंड फिनाले में पुनेरी पल्टन ने जीत हासिल कर लीग के इतिहास में चैंपियन बनने वाली सातवीं टीम बन गई।
Pro Kabaddi League 2024: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2024 का ग्रैंड फिनाले शुक्रवार को हैदराबाद में जीएमसी बालयोगी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हुआ। ग्रैंड फिनाले में पुनेरी पल्टन ने जीत हासिल कर लीग के इतिहास में चैंपियन बनने वाली सातवीं टीम बन गई। हैदराबाद में हुए फाइनल में पुनेरी पल्टन ने हरियाणा स्टीलर्स को 28-25 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
पुनेरी पल्टन पुणे की ओर से पंकज मोहिते सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी रहे। उन्होंने नौ रियाद अंक जुटाए। दूसरी ओर हरियाणा खेल में किसी भी समय पुणे से आगे नहीं निकल पाई। उनके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शिवम पटारे रहे जिन्हें छह अंक मिले।
फाइनल हारकर अगला सीजन जीतने वाली तीसरी टीम
पुनेरी पल्टन ने इस जीत के साथ ही एक और इतिहास कायम किया है। वह यू मुंबा और दबंग दिल्ली की चैंपियन टीमों की तरह तीसरी टीम बन गई जो पिछला सीजन का फाइनल हारने के बाद अगले सीजन में जीत दर्ज की हो। पुनेरी पल्टन भी यू मुंबा और दबंग दिल्ली की तरह अपना पिछला सीजन का फाइनल हारी और अगले सीजन में चैंपियन बन गई। पल्टन 2022-23 के फाइनल में जयपुर पिंका पैंथर्स से हार गई थी।
यह भी पढ़ें: