सार

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। जानिए कैसे 6 साल बड़ी अंजलि पर आया सचिन का दिल और कैसे शुरू हुई उनकी प्रेम कहानी।

बेंगलुरु. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपने खेल के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। सचिन तेंदुलकर जब केवल 17 साल के थे, तब उन्हें खुद से 6 साल बड़ी अंजलि मेहता से प्यार हो गया था। कहते हैं कि एयरपोर्ट पर अंजलि को देखते ही सचिन को पहली नजर में प्यार हो गया था।

सचिन तेंदुलकर और अंजलि मेहता पहली बार 1990 में एयरपोर्ट पर मिले थे। तब तेंदुलकर की उम्र केवल 17 साल थी। तब सचिन इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खत्म करके भारत लौट रहे थे। उस समय अंजलि को यह तक नहीं पता था कि सचिन तेंदुलकर कौन हैं और क्या करते हैं। एक इंटरव्यू में अंजलि ने बताया था कि उस समय उनके साथ मौजूद एक दोस्त ने बताया था कि यह क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने अभी-अभी शतक लगाया है।

इसके बाद काफी जद्दोजहद के बाद अंजलि ने किसी तरह तेंदुलकर का फ़ोन नंबर हासिल कर लिया और उन्हें फ़ोन कर दिया। किस्मत से सचिन ने फ़ोन उठाया। अंजलि ने बताया था कि उन्होंने फ़ोन पर कहा था, "मैं अंजलि बोल रही हूं। मैंने आपको एयरपोर्ट पर देखा था।" इस पर सचिन ने कहा, "ओह, सच में?" फिर सचिन ने पूछा, "मैंने कौन से रंग की शर्ट पहनी थी?" इस पर अंजलि ने कहा, "आपने नारंगी रंग की टी-शर्ट पहनी थी।" यहीं से दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई और फिर 24 मई 1995 को दोनों ने शादी कर ली।

एक दूसरे इंटरव्यू में अंजलि ने बताया था कि उन्हें लगता है कि सचिन से उनकी मुलाकात पहले से तय थी। उन्होंने बताया था कि इससे पहले भी दो बार उनकी सचिन से मिलने की संभावना बनी थी लेकिन क्रिकेट में रूचि ना होने के कारण वह नहीं मिल पाई थीं। अंजलि ने बताया था कि जब वह इंग्लैंड में थीं, तब सचिन तेंदुलकर स्टार क्रिकेट क्लब के साथ थे। तब उनके पिता ने बताया था कि भारतीय क्रिकेट टीम खेल रही है और उन्हें वहां एक लड़के से मिलना है जिसने अभी-अभी शतक लगाया है। लेकिन क्रिकेट में रूचि ना होने के कारण अंजलि ने मना कर दिया था।