सार

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट के मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह उनकी कमाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे। 

Shikhar Dhawan Net Worth: पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसी साल 24 अगस्त को बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। धवन ने कुल 14 वर्ष तक टीम इंडिया में अपना योगदान दिया। अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर गब्बर ने खूब पैसे कमाए। शिखर धवन की कमाने का जरिया केवल टीम इंडिया ही नहीं, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य कई माध्यम भी हैं। धवन के पास काफी अधिक संपत्ति है,जिसके चलते उन्हें अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में भी शामिल किया जाता है। इस लेख के माध्यम से आज हम आपके टीम इंडिया के गब्बर की संपत्ति के बारे में बताएंगे।

बड़े-बड़े अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल

क्रिकेट को भारत में काफी अधिक प्यार मिलता है और लोगों के लिए यह खेल पहली पसंद भी है। क्रिकेट के माध्यम में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर बीसीसीआई पैसों की बौछार करती है। किंग कोहली इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं, जिनके पास अभी सबसे अधिक संपत्ति है। कोहली के साथ-साथ महान सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में लिया जाता है। संन्यास लेने से पहले धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे लेकिन उसके बावजूद भी उनकी संपत्ति पर कोई आंच नहीं आई। TOI द्वारा बताए गए एक रिपोर्ट के अनुसार, शिखर धवन के पास 17 मिलियन डॉलर संपत्ति है, जिसे रुपए में गिना जाए, तो यह लगभग 142 करोड रुपए होगा। एक अमीर क्रिकेटर के नजरिए से यह संपत्ति कम नहीं है।

 

 

क्रिकेट के मैदान से बाहर भी करते हैं करोड़ों में कमाई

शिखर धवन की कमाई क्रिकेट मैदान की बहार भी काफी अधिक होती है। वह कई ब्रांड एंडोर्समेंट भी करते हैं और इसके जरिए वह खूब पैसे कमाते हैं। धवन को आईसीसी मां के नाम से भी जाना जाता है, जिन्होंने सभी आईसीसी इवेंट में कमाल के प्रदर्शन करके खूब पैसे कमाए हैं। इसके साथ-साथ दुनिया के प्रसिद्ध T20 लीग में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए भी गब्बर ने खूब कमाई की है। शिखर धवन एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो 2008 से लेकर 2024 तक आईपीएल खेला और इस दौरान उन्होंने 91.8 करोड रुपए की कमाई की।

लग्जरी कार और बाइक्स पर घूमना पसंद करते हैं धवन

मैदान पर छक्के और चौकों की बरसात करने में माहिर शिखर धवन सड़क पर घूमने में भी काफी इंटरेस्ट रखते हैं। उन्हें कार और बाइक्स पर चढ़ना काफी अच्छा लगता है। धवन के पास लग्जरी कारों में शुमार मर्सिडीज GL350 CDI उपलब्ध है। उनके पास एक ऑडी भी है। गब्बर के पास महंगे बाइक्स का भी कलेक्शन है, जिसमें हार्ले डेविडसन फैट बॉय, कावासाकी निंजा ZX 14R शामिल है।

और पढे़ं-

Shikhar Dhawan Birthday: धवन के इस एक डायलॉग ने जब उन्हें बना दिया 'गब्बर'

प्यार में धोखा, टीम इंडिया से ड्रॉप... किसी मोटिवेशन से कम नहीं है धवन की जिंदगी