सार

भारतीय हॉकी खिलाड़ी हार्दिक सिंह ने एक हवाई अड्डे पर एक आश्चर्यजनक घटना का खुलासा किया, जहां प्रशंसकों ने स्टार खिलाड़ियों सहित टीम को नजरअंदाज कर एक प्रसिद्ध चाय विक्रेता के साथ सेल्फी ली।

Fans ignored Hockey team for Dolly Chaiwala:भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर हार्दिक सिंह का एक दावा काफी हैरान करने वाला है. एक एयरपोर्ट पर भारतीय हॉकी टीम पहुंची थी और बड़ी संख्या में फैन्स भी थे. उसी समय डॉली चायवाला दिख गया. फैन्स ने टीम के दिग्गज प्लेयर्स को इग्नोर कर डॉली के पीछे सेल्फी के लिए भाग गए. 

YouTube video player

 

हॉकी प्लेयर्स हार्दिक सिंह ने पॉडकास्ट में बताया

एक पॉडकास्ट के दौरान हॉकी मिडफील्डर हार्दिक सिंह ने बताया कि वह लोग पेरिस ओलम्पिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर लौटे थे. एक एयरपोर्ट पर पूरी हॉकी टीम थी. एयरपोर्ट पर नागपुर के मशहूर चाय विक्रेता डॉली चायवाला भी पहुंचे. तभी कुछ अप्रत्याशित हुआ. लोग सेल्फी के लिए हॉकी चैंपियन की बजाय डॉली चायवाला के पास उमड़ पड़े. हार्दिक ने कहा कि हम लोग बहुत शर्मिंदा हो गए.

हार्दिक सिंह ने कहा: मैंने इसे अपनी आंखों से, एयरपोर्ट पर देखा. हरमनप्रीत (सिंह), मैं, मंदीप (सिंह); हम 5-6 लोग थे. डॉली चायवाला भी वहां था. लोग उसके साथ फोटो खिंचवा रहे थे और हमें पहचान नहीं पा रहे थे. हम एक दूसरे को देखो रहे थे, काफी शर्मिंदगी हुई.

26 वर्षीय खिलाड़ी हार्दिक ने कहा: हरमनप्रीत ने 150 से ज़्यादा गोल किए हैं, मंदीप ने 100 से ज़्यादा फील्ड गोल किए हैं. एक एथलीट के लिए शोहरत और पैसा एक ही चीज़ है. लेकिन जब लोग आपको देख रहे हों और आपकी सराहना कर रहे हों, तो एथलीट के लिए इससे बड़ी संतुष्टि और कोई नहीं हो सकती.

हॉकी में भारत ने 52 साल बाद लगातार रचा इतिहास

भारत ने ओलंपिक के इतिहास में हॉकी में 13वां मेडल जीता इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में जीता था. पेरिस ओलंपिक में इंडियन टीम ने स्पेन को 2-1 से हराया. भारतीय टीम का ओलंपिक में यह 13वां मेडल है. हॉकी टीम ने 52 साल बाद लगातार दो मेडल हासिल करने का इतिहास दोहराया. इसके पहले भारत ने 1960 से 1972 तक लगातार चार मेडल जीते थे. लेकिन 1976 में कोई मेडल हॉकी में भारत को नहीं मिला. 1980 में भारत ने हॉकी में गोल्ड हासिल किया था. लेकिन इसके बाद भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक मेडल के लिए चार दशक तक तरसती रही. 40 साल बाद टोक्यो ओलंपिक में भारत ने ब्रॉन्ज जीता.

यह भी पढ़ें:

सरपंच साहब...Paris Olympics में ब्रॉन्ज जीतने पर पीएम मोदी ने की हॉकी टीम से बात