सार

पेरिस ओलंपिक्स में कुश्ती में फाइनल में प्रवेश करने के बाद वजन अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित हुईं विनेश फोगाट ने प्रधानमंत्री मोदी पर एक और गंभीर आरोप लगाया है, क्या है वो आरोप जानने के लिए पढ़ें ये खबर

चंडीगढ़: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट, जो हाल ही में पेरिस ओलंपिक खेलों में 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित कर दी गई थीं, ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक और गंभीर आरोप लगाया है. विनेश ने कहा है कि फाइनल में अयोग्य घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे बात करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया.

 

पेरिस ओलंपिक्स के बाद भारत वापस आने के बाद, विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया और राजनीति में नई पारी शुरू की. फिलहाल विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर जुलाना क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं. विनेश ने कहा कि मेरी भावनाओं और पदक जीतने के मेरे प्रयासों का इस्तेमाल राजनीतिक मकसद के लिए करना मुझे पसंद नहीं था.

"मुझे प्रधानमंत्री का फोन आया, लेकिन मैंने उनसे बात करने से इनकार कर दिया. मुझे सीधे प्रधानमंत्री मोदी का फोन नहीं आया था, बल्कि खेल गांव में मौजूद भारतीय अधिकारियों ने बताया कि मोदी मुझसे बात करना चाहते हैं. मैंने इसके लिए हां कर दी. फिर उन्होंने एक शर्त रखी. उन्होंने कहा कि, "मेरी टीम का कोई व्यक्ति आपके साथ रहेगा. वे आपकी बातचीत रिकॉर्ड करेंगे और सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे"." लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में विनेश फोगाट ने उस घटना को याद करते हुए बताया.

 

"तब मुझे अपनी भावनाओं और कड़ी मेहनत की लड़ाई का इस्तेमाल मजाक उड़ाने और सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए करना पसंद नहीं था" फोगाट ने कहा. "अगर उन्हें वास्तव में एथलीटों की परवाह होती, तो वे बिना रिकॉर्ड किए भी बात कर सकते थे. अगर उन्होंने शर्त नहीं रखी होती तो मैं उनसे जरूर बात करती". मोदी ने जिस तरह से शर्त रखी, उससे उन्हें लगा कि उन्हें जैसी स्थिति बनानी है, वैसी ही बनाएंगे.

शायद उन्हें लगा होगा कि मैं पिछले दो सालों के बारे में बात कर सकती हूं. इसलिए उन्होंने शर्त रखी कि मेरी तरफ से कोई भी साथ नहीं होना चाहिए और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए उनकी तरफ से कोई होगा. अगर मेरी तरफ से कोई रिकॉर्ड नहीं करता, तो वे अपनी मर्जी से कुछ भी एडिट करके डाल देते. अगर मेरी तरफ से कोई रिकॉर्ड करता, तो ओरिजिनल वीडियो कहीं भी शेयर हो सकता है, इसलिए उन्होंने शर्त रखी होगी, विनेश फोगाट ने कहा.