सार
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय शटलर और दो बार ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बांधने वाली हैं। उनकी शादी 22 दिसंबर को वेंकट दत्ता साईं के साथ होने वाली हैं। हाल ही में पीवी सिंधु ने लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतकर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया और अब अपनी शादी की न्यूज देकर उन्होंने अपने फैंस को डबल खुशी दी हैं। पीवी और वेंकट दोनों की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं कि पीवी सिंधु के होने वाले पतिदेव कौन हैं और क्या करते हैं तो लिए आपको बताते हैं।
कौन है पीवी सिंधु के होने वाले पति
पीवी सिंधु के होने वाले पति का नाम वेंकट दत्ता साईं है, जो मूल रूप से हैदराबाद के ही रहने वाले हैं और पोसीडेक्स टेक्नोलॉजी में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। पिछले कुछ समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बता दें कि वेंकट दत्ता साईं ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया है। इसके अलावा इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी बेंगलुरु से डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर्स डिग्री ली हैं।
एप्पल कंपनी के साथ काम कर चुके हैं वेंकट
पीवी सिंधु के होने वाले पति वेंकट ने साल 2019 में सोर एप्पल एसेट मैनेजमेंट में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया। इसके अलावा वह जेएसडब्ल्यू के साथ इंटर्न और इनहाउस कंसल्टेंट के रूप में भी काम कर चुके हैं। वहीं, भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने हाल ही में सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा वह पांच बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं और उन्होंने दो बार ओलंपिक मेडल भी जीते हैं।
पीवी सिंधु और वेंकटेश दत्ता की वेडिंग डिटेल्स
बता दें कि पीवी सिंधु और वेंकट की शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में होगी। इसके बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में शादी का रिसेप्शन होगा। शादी से जुड़े कार्यक्रम की शुरुआत 20 दिसंबर से ही हो जाएगी।
और पढे़ं- 22 दिसंबर को पीवी सिंधु की शादी, जानें कहां होगा भव्य विवाह समारोह