सार
हिमाचल प्रदेश स्थित क्लब खाद एफसी की दो महिला फुटबॉलरों ने एआईएफएफ के अधिकारी पर होटल के रूम में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है। आरोप ये भी है कि अधिकारी ने शराब भी पी रखी थी।
स्पोर्ट्स डेस्क। खेल जगत फिजिकल असॉल्ट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। फिलहाल दो महिला फुटबॉलरों ने एआईएफएफ अधिकारी पर ही होटल के कमरे में घुसकर उनपर हमला करने का आरोप लगाया है। महिला फुटबॉलरों का आरोप है कि अधिकारी ने शराब भी पी रखी थी। नशे की हालत में धुत अधिकारी ने हमला करने के साथ अभद्र व्यवहार भी किया।
गोवा में चल रहे टूर्नामेंट के दौरान हमले का आरोप
मामला हिमाचल प्रदेश स्थित क्लब खाद एफसी से जुड़ा हुआ है। क्लब की दो महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का आरोप है कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की कार्यकारी समिति के सदस्य दीपक शर्मा ने उनके साथ अभद्रता करने के साथ हमला किया। फुटबॉलरों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शर्मा ने गोवा में चल रहे भारतीय महिला लीग 2 टूर्नामेंट के दौरान एक होटल के कमरे में उनके साथ मारपीट की। इस मामले में दोनों खिलाड़ियों ने शुक्रवार को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) में शिकायत की है।
पढ़ें ब्राजील के विनीसियस जूनियर का आरोप, फुटबॉल में बढ़ रहे नस्लवाद से टूट रही खेलने की इच्छा
गोवा जाते समय सामने ही शराब पीने का आऱोप
आरोपी दीपक शर्मा हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव होने के साथ ही एआईएफएफ की प्रतियोगिता समिति के उपाध्यक्ष के पद पर भी कार्यरत हैं। आरोप है कि शर्मा काफी नशे में थे। हिमाचल प्रदेश से गोवा जाते समय भी वह उनके सामने ही शराब पी रहे थे।
कमरे में अंडा बना रही थी इसपर नाराज हुए
फुटबॉलर का आरोप है गोवा पहुंचने पर वह एक साथी के साथ रात में अंडे बना रही थी। इस दौरान दीपक शर्मा ने उसे और उसकी रूम मेट को अपने रूम में बुलाया। मैं अंडे बना रही थी जबकि दूसरी खिलाड़ी उनके पास पहुंच गई। मेरे न पहुंचने से नाराज होकर वह खुद चले आए और मुझे डांटने लगे कि मेरे बुलाने पर क्यों नहीं आई। इसके बाद मेरे साथ अभद्रता करते हुए मुझे मारने पीटने लगे। मेरी रूम ने आकर मुझे बचाया फिर वह चले गए।