सार

ट्रेनिंग के दौरान आर्मी का माइक्रो एयरक्राफ्ट क्रैश होकर बिहार के गया स्थित एक खेत में जा गिरा। एयरक्राफ्ट में मौजूद दोनों पायलट सुरक्षित हैं। 

 

गया। बिहार के गया में आर्मी का एयरक्राफ्ट क्रैश होकर खेत में जा गिरा। मंगल सुबह ही घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना में एयरक्राफ्ट में मौजूद दोनों पायलट सुरक्षित हैं। आर्मी के माइक्रोसॉफ्ट एयरक्राफ्ट ने ट्रेनिंग के लिए ओटीए से उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि इंजन में अचानक कुछ खराबी आ जाने के कारण एयरक्राफ्ट का फैन काम करना बंद कर दिया था। इस कारण एयरक्राफ्ट असंतुलित होकर गया स्थित एक खेत में गिर गया। सूत्रों के मुताबिक एयरक्राफ्ट में क्या खराबी आई घटना कैसे इस मामले की जांच की जाएगी।

अभ्यास के दौरान अचानक एयरक्राफ्ट में फैन में आई खराबी
मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बोधगया प्रखंड के बगदहा गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब आर्मी का एक माइक्रोसॉप्ट एयरक्राफ्ट हवा में असंतुलित होकर गिर गया। घटना सुबह मंगलवार को हुई जब एयरक्राफ्ट में सवार दो पायलट को ट्रेनिंग दी जा रही थी। एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट के फैन ने अचानक काम करना बंद कर दिया था जिस कारण प्लेन असंतुित होकर खेत में गिर गया। 

पढ़ें Telangana Aircraft Crash: एयरफोर्स का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, दो पायलट्स की मौके पर ही मौत

पायलट सुरक्षित, सेना के अधिकारी भी पहुंचे
आर्मी एयरक्राफ्ट के क्रैश होने की खबर पर गांव के लोगों की खेत में भीड़ जमा हो गई थी। गनीमत रही कि घटना में दोनों पायलट सुरक्षित रहे। पायलट ने अपने सीनियर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर कुछ ही देर में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) के अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गए और मौका मुआयना किया। क्षतिग्रस्त एयरक्राफ्ट को वापस कैंप ले जाया गया।  

गया में ये दूसरी बार गिरा एयरक्राफ्ट
आर्मी का एयरक्राफ्ट पहली बार गया में हादसा का शिकार नहीं हुआ है।  इससे पहले भी  वर्ष 2023 में आर्मी का एयरक्राफ्ट इसी गांव में खेत में गिर गया था। उस दौरान भी दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। एयरक्राफ्ट गिरने से खेत में खड़ी फसल नष्ट हो गई थी।