बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा ने दरभंगा जिले की बेनीपुर विधानसभा सीट पर लगातार तीसरी बार जीत हासिल की। उम्मीदवार को 95,000 से अधिक वोट मिले, जिससे एक बार फिर क्षेत्र में पार्टी की मजबूत पकड़ साबित हुई और जीत की हैट्रिक पूरी हुई।
Benipur Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दरभंगा जिले की बेनीपुर विधानसभा सीट (Benipur Vidhan Sabha Seat) पर बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई। 95 हजार से अधिक वोट मिले।
2020: जेडीयू ने मारी थी बाजी
2020 में यहां मुकाबला बेहद कड़ा रहा। जेडीयू के बिनय कुमार चौधरी और कांग्रेस के मिथिलेश कुमार चौधरी आमने-सामने थे। नतीजे में जेडीयू ने बाजी मारी और बिनय कुमार चौधरी को 61,416 वोट मिले, जबकि मिथिलेश कुमार चौधरी को 54,826 वोट मिले। जीत का अंतर मात्र 6,590 वोटों का था।
2015: 26,443 वोटों से जीते जेडीयू के सुनील चौधरी
2015 के चुनाव में मुकाबला जेडीयू बनाम बीजेपी था। उस समय जेडीयू के सुनील कुमार चौधरी ने शानदार जीत दर्ज की थी। उन्हें 69,511 वोट मिले, जबकि बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर को 43,068 वोट पर ही संतोष करना पड़ा। जीत का अंतर रहा 26,443 वोटों का, जो जेडीयू की प्रचंड जीत का सबूत है।
2010: बीजेपी का खिलाया था कमल
2010 में इस सीट पर बीजेपी ने कमाल दिखाया। गोपाल जी ठाकुर ने यहां से जीत दर्ज की और उन्हें 43,222 वोट मिले। उनके सामने आरजेडी के हरे कृष्ण यादव थे, जिन्हें 29,265 वोट मिले। जीत का अंतर रहा 13,957 वोटों का।
बेनीपुर का कैसा रहा है इतिहास?
इतिहास पर नजर डालें तो बेनीपुर सीट पर तीनों बड़ी पार्टियों-जेडीयू, बीजेपी और कांग्रेस-का प्रभाव रहा है। कभी कांग्रेस मजबूत दावेदार हुआ करती थी, लेकिन 2010 के बाद से यहां बीजेपी और जेडीयू ने कब्जा जमाया। 2015 से जेडीयू लगातार दो बार जीत दर्ज कर चुकी है।
