अलीनगर सीट पर BJP उम्मीदवार मैथिली ठाकुर 'मिथिला पाग' के कथित अपमान को लेकर विवादों में हैं। एक वीडियो में पाग को कटोरे की तरह इस्तेमाल करने का आरोप है। इस मुद्दे पर BJP विधायक ने भी हमला किया, जिसे RJD ने चुनावी मुद्दा बना लिया है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दरभंगा की अलीनगर सीट पर मुकाबला अब एक गंभीर सांस्कृतिक विवाद में उलझने के कारण दिलचस्प हो चुका है। इस सीट पर BJP उम्मीदवार और प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर हैं, जिनका प्रचार मिथिलांचल के गौरव 'मिथिला पाग' (पगड़ी) के कथित अपमान से जुड़ गया है। मिथिला पाग केवल एक वस्त्र या पगड़ी नहीं है, यह मिथिलांचल की सदियों पुरानी संस्कृति, परंपरा और स्वाभिमान का सबसे बड़ा प्रतीक है। पाग को विद्वानों, सम्मानित व्यक्तियों, अतिथियों या दूल्हे को सिर पर धारण कराया जाता है और यह सर्वोच्च आदर का सूचक है। यही कारण है कि मिथिलांचल के लोगों के लिए पाग को अपमानित करना सीधे उनकी सांस्कृतिक अस्मिता से जुड़ा मसला बन गया है, जिसे वे बर्दाश्त नहीं करते हैं।
'पाग' को कटोरा बनाने का आरोप और बीजेपी विधायक का हमला
इस विवाद की शुरुआत मैथिली ठाकुर के एक वायरल वीडियो से हुई, जिसमें उन्हें अपने पास रखे मिथिला पाग के साथ हल्के अंदाज़ में पेश आते देखा गया। विवाद तब और भड़का जब एक और वीडियो सामने आया, जिसमें मैथिली ठाकुर कथित तौर पर उसी पाग को 'कटोरे' की तरह इस्तेमाल करती हुई दिखीं और उसमें मखाना खा रही थीं। इन वीडियो क्लिप्स के सामने आते ही सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया, जहाँ लोगों ने पाग को इस तरह से 'इस्तेमाल' किए जाने को मिथिला की परंपरा का मज़ाक उड़ाना बताया।
यह मुद्दा तब पूरी तरह से राजनीतिक हो गया जब उत्तर प्रदेश की बीजेपी विधायक केतकी सिंह अलीनगर में मैथिली ठाकुर के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुँचीं। उन्होंने खुले मंच से मैथिली ठाकुर पर सार्वजनिक रूप से हमला करते हुए कहा कि पाग हमारी 'अस्मिता, गौरव और सम्मान का प्रतीक' है और यह कोई सामान्य कपड़ा नहीं है। केतकी सिंह ने मैथिली ठाकुर से इस कथित अपमान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग भी कर दी।
RJD ने लपका मुद्दा और BJP विधायक ने दी सफाई
विवाद और भी बड़ा हो गया जब विरोधी दल, RJD ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया। राजद प्रत्याशी विनोद मिश्रा ने केतकी सिंह और बीजेपी दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि "मिथिला की शान पाग का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।" उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राजनीति की पाठशाला में अलीनगर की जनता मैथिली ठाकुर को सबक सिखाकर भेजेगी।
सोशल मीडिया पर 'पाग' को लेकर जबरदस्त विरोध और सियासी गहमागहमी बढ़ने के बाद खुद केतकी सिंह डैमेज कंट्रोल के लिए सामने आईं। उन्होंने सिर पर पाग पहनकर मीडिया के सामने खेद प्रकट किया और विपक्ष पर 'मुद्दा न होने' के कारण बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने अपने पहले के बयान से पलटते हुए कहा कि "पाग का मेरे लिए भी उतना ही सम्मान है, लेकिन समाज में हर बेटी (मैथिली ठाकुर) का भी उतना ही सम्मान होना चाहिए।" वहीं, मैथिली ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि उनका किसी की भावना आहत करने का कोई इरादा नहीं था और वह हमेशा पाग का सम्मान करती हैं, साथ ही मिथिला की संस्कृति की राजदूत के रूप में काम करती रही हैं।
चुनावी उबाल और विवाद का अलीनगर सीट पर असर
मैथिली ठाकुर की उम्मीदवारी और फिर इस 'पाग' विवाद ने दरभंगा की अलीनगर सीट को बिहार चुनाव के सबसे हॉट सीटों में से एक बना दिया है। जहां एक ओर बीजेपी विधायक ने लोक गायिका का समर्थन करते हुए पाग के अपमान का आरोप लगाया, वहीं आरजेडी इसे 'मिथिला के स्वाभिमान' से जोड़कर सियासी लाभ लेने की कोशिश कर रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह सांस्कृतिक उबाल चुनावी नतीजों पर क्या असर डालता है।
