लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने BJP ज्वाइन कर ली है। वह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अलीनगर सीट से उम्मीदवार होंगी। सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स वाली मैथिली को पार्टी ने युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए चुना है।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब राजनीति और मनोरंजन का मिलन देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया पर करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली लोक गायिका मैथिली ठाकुर अब चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। मंगलवार की शाम उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ली और बुधवार को जारी बीजेपी की दूसरी सूची में उनका नाम अलीनगर सीट से उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया।

सोशल मीडिया स्टार से चुनावी उम्मीदवार

25 साल की मैथिली ठाकुर सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं। वो लगभग पांच सालों से सोशल मीडिया की जानी-मानी शख्सियत हैं। यूट्यूब पर उनके 5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 6.4 मिलियन है। उन्होंने अपने भाइयों के साथ पारंपरिक और लोक गीत, भजन, भोजपुरी और मैथिली भाषा के संगीत प्रस्तुत करके देश और प्रवासी भारतीय समुदाय में पहचान बनाई है।

उनकी लोकप्रियता केवल ऑनलाइन तक सीमित नहीं है। मैथिली ने मंचीय, टीवी और ऑनलाइन शो के जरिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर का लोहा मनवाया है। उनके गीतों और प्रस्तुतियों की वजह से उन्हें युवा और सांस्कृतिक दर्शकों में खासा प्रेम मिला है। कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उनके लोक गीतों और भजनों में भोजपुरी और मैथिली भाषा प्रमुख रूप से शामिल हैं।

मधुबनी से दिल्ली और फिर बिहार राजनीति तक

मैथिली ठाकुर मूल रूप से मधुबनी जिले की रहने वाली हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई। उनके पिता रमेश ठाकुर खुद संगीतकार हैं और परिवार के माहौल ने मैथिली को बचपन से ही संगीत की दुनिया से जोड़ रखा था। मात्र चार साल की उम्र से ही मैथिली ने दादा के मार्गदर्शन में संगीत सीखना शुरू किया।

उन्होंने कम उम्र से ही विभिन्न वाद्य यंत्र, जैसे तबला, हारमोनियम आदि की प्रैक्टिस की और अपने भाइयों के साथ जुगलबंदी के जरिए लोकप्रियता हासिल की। इसके साथ ही, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक की डिग्री भी हासिल की, जिससे समाज और राजनीतिक मुद्दों की समझ भी उन्हें है।

युवा और प्रभावशाली चेहरे के रूप में बीजेपी का चुनावी फोकस

बीजेपी ने मैथिली ठाकुर को उनके युवा और प्रभावशाली सोशल मीडिया फॉलोअर्स को देखते हुए अलीनगर से उम्मीदवार बनाया। पार्टी का मानना है कि यह कदम महिला सशक्तिकरण और युवा मतदाताओं को जोड़ने में मदद करेगा। अलीनगर सीट सामाजिक दृष्टि से विविध है। यहां ब्राह्मण, मुस्लिम, और अन्य जातियों के मतदाता हैं। मैथिली की उम्मीदवारी से इस सीट पर नया समीकरण बन सकता है और युवा और सांस्कृतिक चेहरे के तौर पर पार्टी को राजनीतिक बढ़त मिल सकती है।