सार
बीजेपी ने सोशल मीडिया हैंडल पर सीएम नीतीश कुमार का वीडियो शेयर कर उनके सोच की तुलना बी ग्रेड एडल्ट फिल्मों से किया है। बीजेपी ने उनके बयान को द्विअर्थी डायलॉग्स बताया है।
Nitish Kumar speech on population control: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गए बयान के बाद बीजेपी ने उन पर हमला बोला है। बीजेपी ने सोशल मीडिया हैंडल पर सीएम नीतीश कुमार का वीडियो शेयर कर उनके सोच की तुलना बी ग्रेड एडल्ट फिल्मों से किया है। बीजेपी ने उनके बयान को द्विअर्थी डायलॉग्स बताया है। दरअसल, बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सत्र के दूसरे दिन नीतीश कुमार जातिगत सर्वे के पार्ट टू पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सदन में राज्य के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव पेश किया।
क्या कहा बीजेपी ने नीतीश कुमार के बारे में?
बीजेपी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर कर कहा कि भारत की राजनीति में नीतीश बाबू जैसा अश्लील नेता देखा नहीं होगा। नीतीश बाबू के दिमाग में एडल्ट "B" Grade फिल्मों का कीड़ा घूस गया है। सार्वजनिक रूप से इनके द्विअर्थी संवादों पर पाबंदी लगानी चाहिए। लगता है संगत का रंगत चढ़ गया है।
नीतीश कुमार का क्या है पूरा मामला?
नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बोल रहे थे। दरअसल सीएम नीतीश ये समझाना चाहते थे कि अगर लड़कियां पढ़ी लिखी होंगी तो जनसंख्या अपने आप कम हो जाएगी। लेकिन अपनी स्पीच पर वह पूरी यौन क्रिया को ही समझाने लगे। वह यह बताने लगे कि पुरुषों की इच्छा और महिलाओं का कम पढ़ा लिखा होना कितना घातक होता है। हालांकि, अपनी स्पीच में नीतीश कुमार ने बेहद खुले तरीके से बात करने लगे। वह बताने लगे कि कैसे यौन क्रियाओं में पढ़ी लिखी और बेपढ़ी लिखी महिलाएं अलग-अलग बर्ताव करती है। नीतीश कुमार के कहने के ढंग पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है। नीतीश कुमार ने बताया कि जब उन्होंने सत्ता संभाली थी जनसंख्या वृद्धि दर 4.3 प्रतिशत थी पर लड़कियों की शिक्षा में सुधार के चलते यह 2.9 प्रतिशत तक आ गई है।
यह भी पढ़ें: