Maithili Thakur News :बिहार में विधानसभा चुनाव जीतकर प्रदेश की सबसे यंगेस्ट विधायक बनीं मैथिली ठाकुर की पटना से लेकर दिल्ली तक के सियासी गलियारों में चर्चा है। वह वर्तमान समय में पूरे भारत की वह सबसे युवा महिला एमएलए बनी हैं। 

बिहार विधानसभा में एनडीए की बंपर जीत हासिल हुई है। लेकिन इन चुनावों में सबसे ज्यादा चर्चा मैथिली ठाकुर की हुई। जो चुनाव जीतकर बिहार की सबसे यंगेस्ट विधायक बन गई हैं। इतना ही नहीं वर्तमान समय में पूरे भारत की वह सबसे युवा महिला विधायक हैं। महज 25 साल की उम्र में एमएलए बनकर ऐतिहास रच दिया है। पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी गलियारों में उनकी चर्चा हो रही है।

पहली ही बार में ही विधायक बन गईं मैथिली ठाकुर

बता दें कि मैथिली ठाकुर को बीजेपी ने बिहार विधानसभा 2025 में दरभंगा की अलीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया था। खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनके लिए रैली की थी। जिसका नतीजा यह हुआ कि मैथिली ने राजद के अनुभवी नेता विनोद मिश्रा को 11 हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया। पहली बार चुनाव लड़ीं और विधायक बन गईं।

ममता-मायावती से आगे निकली मैथिली

बता दें कि वर्तमान समय में मैथिली ठाकुर पूरे देश में सबसे यंगेस्ट लेडी एमएलए तो बन ही गई हैं। उन्होने 25 साल की उम्र में विधायक बनकर वह कमाल कर दिखाया है जो भारत की कई दिग्गज महिला नेता नहीं कर सकी हैं। बात करें यूपी की मुख्यमंत्री रहीं बसपा सुप्रीमों की तो उन्होंने भी 27 साल की आयु में में पहला चुनाव लड़ा था। लेकिन वह पूर्व उप-प्रधानमंत्री जगजीवन राम की बेटी मीरा कुमार चुनाव हर गई थीं। वहीं बात करें बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तो उन्होंने 1984 में 29 साल के रूप में अपना पहला चुनाव लड़ा था। इस दौरान उन्होंने जादवपुर से माकपा के दिग्गज सोमनाथ चटर्जी को हरा कर सबसे कम उम्र की सांसद बनी थीं।

बिहार में किसे मिली कितनी सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी JDU ने 85 सीटें जीती हैं। तो वहीं सहयोगी दल BJP को 89 और चिराग पासवान की LJP(R) को 19 सीटें मिली हैं। इस हिसाब से एनडीए को कुल 202 दो सीटें मिली हैं। वहीं अगर बात हम महागठबंधन की करें तो 35 सीटें ही मिली हैं। जिसमें आरजेडी को 25 सीटें और कांग्रेस महज 6 जीत सकी।