बिहार चुनाव की मतगणना जारी है, लेकिन सबकी नजरें मोकामा सीट पर हैं। यहां बाहुबली अनंत सिंह और वीणा देवी के बीच मुकाबला है। दोनों ही अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं और जश्न के लिए बड़े भोज की तैयारी कर रहे हैं।

बिहार में किसकी सरकार बन रही है, कुछ देर साफ हो जाएगा। सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो गई है। लेकिन सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत के लिए जश्न की तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा मोकामा विधानसभा सीट की हो रही है, क्योंकि यह बाहुबलियों का गढ़ है, जहां सीधा मुकाबला अनंत सिंह का मुकाबला सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी में है। दोनों के घर पर भोज की तैयारी शुरू कर दी गई है। लड्डू बनाए जा रहे हैं, चाशनी छन रही है, तो चलेबी बन चुकी हैं।

अनंत सिंह के आवास पर तैयार हो रहा 56 भोग

बता दें कि अनंत सिंह अपनी जीत को लेकर इतने आश्वस्त हैं कि उन्होंने आवास पर महाभोज की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि अनंत सिंह के घर पर 10 हजार लीटर कल रात को पहुंच गया है। साथ ही 48 हलवाई कारीगरों की टीम रात से ही कई प्रकार की स्वीट तैयार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने जीत के जश्न के लिए 2 लाख तो सिर्फ गुलाब जामुन ही बन रही हैं।अनंत सिंह के कार्यकर्ताओं कहना है कि हमारी जीत हो रही है, हमने साहब की जीत के जश्न के लिए 56 भोग तैयार किया जा रहा है।

पटना बीजेपी दफ्तर में बन रहे 500 किलो मुनेर के लड्डू

खबर है कि पटना में बीजेपी दफ्तर में जीत के जश्न की तरह-तरह की मिटाईयां बन रही हैं। कार्यकार्तओॆ का मुंह मीठा कराने के लिए स्पेशल तौर पर 500 किलो मुनेर के लड्डू बनाए जा रहे हैं। वहीं 1000 से ज्यादा फूलों की मालाएं आ चुकी हैं।