Ganga River Overflow: भारी बारिश से बिहार में गंगा समेत कई नदियां उफान पर हैं, जिससे कई जिले बाढ़ग्रस्त हो गए हैं और हजारों एकड़ फसलें डूब गई हैं। 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की 14 टीमें अलर्ट मोड पर हैं, बाकी 8 टीमें मुख्यालय में तैयार हैं।
Bihar News: बिहार में भारी बारिश की वजह से इन दिनों गंगा नदी उफान पर है। बिहार के कई जिले बाढ़ प्रभावित हैं और कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। ऐसे में हजारों एकड़ में लगी फसलें डूब गई हैं। हर जगह भयावह स्थिति पैदा हो गई है। जिसके चलते 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की 14 टीमें अलर्ट मोड पर हैं। जिसमें 1 टीम दरभंगा में, 1 सुपौल में, 1 मोतिहारी में, 2 नालंदा में काम कर रही है - जिसमें 1 टीम एकंगा सराय और 1 हिलसा में काम कर रही है। इसके साथ ही 1 टीम को पटना में रखा गया है। बाकी 8 टीमों को उपकरणों से लैस बटालियन हेड क्वार्टर में अलर्ट मोड पर रखा गया है। ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत भेजा जा सके।
NDRF की 14 टीमें अलर्ट मोड पर
9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने के लिए 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की 14 टीमें अलर्ट मोड पर हैं। जिसमें एक-एक टीम दरभंगा, सुपौल, मोतिहारी में तैनात की गई है। नालंदा में दो टीमें तैनात हैं, एक एकंगा सराय में और दूसरी हिल्स में। इसके साथ ही, पटना में भी एक टीम तैयार है। इसके अलावा, बटालियन मुख्यालय में आपदा से निपटने के सभी उपकरणों से लैस 8 टीमों को अलर्ट मोड में तैयार रखा गया है, जो किसी भी समय, किसी भी स्थिति में आपदा से निपटने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: बिहार के 1 करोड़ 12 लाख लोगों को नीतीश सरकार का तोहफा, सीधे खातों में भेजी पेंशन की राशि
कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि पटना, भोजपुर, वैशाली, लखीसराय और भागलपुर सहित गंगा के किनारे बसे जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। मूसलाधार बारिश के बाद गंगा और कोसी नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोग प्रभावित हुए हैं। भोजपुर जिले की 11 पंचायतों के 21,700 प्रभावित लोगों को निकालकर राहत शिविरों तक पहुंचाया गया, जबकि शुक्रवार को 89,250 लोगों को पटना के शिविरों में लाया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने संबंधित जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने और एहतियाती कदम उठाने को कहा है। पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के कारण राज्य में गंगा, गंडक, कोसी, बूढ़ी गंडक, महानंदा और कमला नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर आरा में डिज़्नीलैंड मेले का झूला टूटा, 14 साल की बच्ची की मौत, तीन घायल
