सार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आह्वान पर पटना में चल रही महाबैठक खत्म हो गई है। सभी दल बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर मैदान में उतरे हैं। राहुल गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी शरद पवार, उद्धव ठाकरे समेत 15 पार्टियों के नेता शामिल रहे।
पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में विपक्षी पार्टियों की पहली बैठक शुक्रवार को पटना में मुख्यमंत्री आवास पर खत्म हो गई है। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शरद पवार, उद्धव ठाकरे समेत 15 पार्टियों के नेता शामिल रहे। मीडिया में चल रहीं खबरों की मानें तो नीतीश कुमार को पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चर्चा हुई है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें यूपीए का संयोजक बनाया जा सकता है। आज शाम को सभी दल के नेता सयुंक्त प्रेस कांफ्रेंस करेंगे, जिसमें यह बड़ी घोषणा की जा सकती है।
ममता बनर्जी ने कहा-सभी को महत्त्वाकांक्षा छोड़नी होगी
नीतीश कुमार को यूपीए का संयोजक बनाने का फैसला संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिया जाएगा। अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया में चल रहीं खबरों के मुताबिक नीतीश को संयोजक बनाने की खबर जेडीयू नेताओं ने दी है। वहीं महागठबंधन नेताओं का बयान भी सामने आने लगे हैं। बैठक में ममता बनर्जी ने कहा कि अगर हमें जीतना है तो सभी को महत्त्वाकांक्षा छोड़नी होगी। कोई अपना दबदबा नहीं बनाए। सब मिलकर आगे आएं....
राहुल गांधी ने कहा-हम सब मिलकर बीजेपी को हराएंगे…
महाबैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा-हम सभी मिलकर बीजेपी को हराएंगे। एक तरफ जहां कांग्रेस की भारत जोड़ो विचारधारा है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी-आरएसएस की भारत तोड़ विचारधारा है। इस वक्त देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल ही है।
बिहार महाबैठक में 15 पार्टियों के 22 से ज्यादा नेता शामिल
बता दें कि नीतीश कुमार के राज्य बिहार में करीब 15 पार्टियों के नेता शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं। जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की नेता ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राघव चड्ढा, संजय सिंह, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के नेता एम के स्टालिन, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, सपा के अखिलेश यादव, बिहार से JDU से नीतीश कुमार और RJD के तेजस्वी यादव और लालू यादव। JMM के हेमंत सोरेन, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी शमिल हैं।