सार
बिहार में यह शर्मनाक बात है कि शराब माफिया अब कब्रिस्तान को भी नहीं छोड़ रहे हैं। कब्रों को भी यह लोग शराब की गोदाम की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, एक कब्र की खोह से 50 लीटर शराब बरामद की गई है।
पटना. बिहार में कहने को तो शारबबंदी है। लेकिन आए दिन जो अवैध शराब को लेकर जो खुलासे हो रहे हैं वह, हैरान करने वाले हैं। अब रोहतास जिले से जो मामला सामने आया है वह बेहद चौंकाने वाला है। पता चला है कि यहां मुर्दों के घर यानि कब्रों के पास से भारी संख्या में शराब की खाली बोतलें मिली है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। जहां कोई यूजर लिख रहा है कि अब तो बिहार में मुर्दे भी शराब पीने लगे हैं।
बिहार में अब कब्रगाह बन रहे शराब का ठिकाना
दरअसल, नया मामला रोहताज जिले के कादिरगंज में अलावल खान के मकबरा में कब्रिस्तान से सामने आया है। जहां बीते दिनों कुछ लोग किसी की मौत हो जाने के बाद उसे दफन करने के लिए कब्रिस्तान पहुंचे थे। लोगों ने देखा कि एक कब्र के पास बोरे पड़े थे। जब बोरों को खोलकर देखा तो वह शॉक्ड रह गए, क्योंकि इन में नकली शराब की बोतलें और पाउच रखे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कब्रिस्तान से शराब बरामद की। इसके अलावा यहां से कब्र से नकली शराब बनाने वाली वस्तुएं भी मिली हैं। यानि पहले तो कब्र में शराब बनाते, फिर शराब माफिया कब्रगाह को ही शराब छिपाने ठिकाना बनाते।
बिहार में पुलिस से बचने के लिए अपना रहे ऐसे हथकंडे
बिहार में पुलिस-प्रशासन की नजरों से बचने और शराब की बोतलें छिपाने के लिए तस्कर इस तरह के हथकंडे अपनाते हैं। कहीं कोई तालाब में बोतलें छिपा देता है तो कहीं तहखाने में तो कहीं तो कुएं और मंदिर को भी शराबी नहीं छोड़ते। लेकिन अब तो मुर्दों का घर भी सुरक्षित नहीं है। तभी तो रोहतास और सासाराम की कब्रों से भारी संख्या में शराब बरामद हुई है।
बिहार में शराब की ऐसी दीवानकी की माफिया कब्रिस्तान को भी नहीं छोड़ रहे
मामले की जांच कर रहे दरिगांव थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि यहां एक कब्र की खोह से 50 लीटर शराब बरामद की गई है। यह शर्मनाक बात है कि शराब माफिया अब कब्रिस्तान को भी नहीं छोड़ रहे हैं। कब्रों को भी यह लोग शराब की गोदाम की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पताया लगाया जा रहा है कि कौन हैं ये शराब माफिया जो इस तरह की घटिया हरकत करने में लगे थे।