सार
Bihar Police News: बिहार के एक थाना अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगे हैं। नाबालिग युवक के साथ गलत हरकत की शिकायत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आरोपी दारोगा को हिरासत में लिया गया, मामले की जांच जारी है।
Bihar Police News: बेगूसराय जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग युवक के साथ पुलिस थाने में ही अप्राकृतिक यौनाचार किए जाने का आरोप लगा है। यह आरोप किसी आम व्यक्ति पर नहीं बल्कि नावकोठी थाना के अपर थाना अध्यक्ष अरविंद शुक्ला पर लगा है। इस घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया और परिजनों के विरोध-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आरोपी अधिकारी को हिरासत में ले लिया। फिलहाल, पूरे मामले की जांच चल रही है और आरोपी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है।
क्या है पूरा मामला?
बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना में शुक्रवार 28 मार्च को एक मारपीट के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोप है कि उसी व्यक्ति के नाबालिग बेटे को अपर थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने रविवार रात अपने निजी डेरा (निवास) पर बुलाया। उसने लड़के को मुकदमे में सहायता करने का झांसा दिया और उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार और अश्लील हरकतें कीं।
पीड़ित ने परिजनों को दी जानकारी, थाने पर हंगामा
घटना से सदमे में आए नाबालिग ने देर रात अपने परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद करीब रात 10 बजे परिजन और स्थानीय लोग नावकोठी थाना पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने आरोपी अपर थाना अध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। जब पुलिस ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया, तो भीड़ का गुस्सा बढ़ गया।
बखरी डीएसपी पहुंचे, स्थिति को संभाला
हंगामे की सूचना मिलते ही बखरी डीएसपी कुंदन कुमार तुरंत नावकोठी थाना पहुंचे। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी अरविंद शुक्ला को हिरासत में ले लिया और लोगों को शांत कराया। डीएसपी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
मेडिकल जांच और बयान दर्ज, FIR की तैयारी
फिलहाल, पीड़ित नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और उसका आधिकारिक बयान दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी और कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है और हम निष्पक्ष जांच कर रहे हैं। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, और आगे की कार्रवाई मेडिकल रिपोर्ट और जांच के नतीजों पर निर्भर करेगी।