सार
बिहार के पूर्णिया में जिला परिषद सदस्य के भांजे की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक के पिता का आरोप है कि उसकी हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। युवक को बड़ी बेरहमी से मारा गया था।
पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया में जिला परिषद सदस्य के भांजे की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक के पिता का आरोप है कि उसकी हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। युवक को बड़ी बेरहमी से मारा गया था। उस पर किसी धारदार हथियार से 7 बार वार किए थे। चेहरे के 2 टुकड़े कर दिए गए थे। पिता ने उसकी प्रेमिका की चैट का एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए कहा कि उसका एक साल से अफेयर चल रहा था।
बिहार के पूर्णिया में प्यार में मर्डर, जिला परिषद के भांजे की हत्या
पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र में साधुपुर निवासी मुन्ना शर्मा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मुन्ना वार्ड-4 की जिला परिषद अध्यक्ष गीता देवी का भांजा था। घटना के समय मृतक अपनी भाभी को ढोलबज्जा में मायके छोड़ने गया था। इसके बाद उसके दोस्तों ने उसे कॉल करके अपने पास बुलाया। 19 जून को उसका क्षत-विक्षत शव मिला था।
परिजनों ने जब मृतक के फोन पर उस संपर्क करने की कोशिश की, तो फोन स्विच ऑफ मिला। परिजनों को लगा कि बैटरी चार्ज नहीं होगी। शव झाड़ियों में पड़ा मिला था। उसके कपड़ों से पहचान हुई थी। पुलिस पहले से ही पुरानी दुश्मनी या प्रेम प्रसंग के एंगल से मामल की जांच कर रही थी। पुलिस को शव की सूचना चौकीदार विभीषण पासवान ने दी थी।
बिहार में अपराध: पूर्णिया में भाभी को मायके छोड़ने निकला था देवर
मृतक के पिता प्रताप शर्मा ने पुलिस को बताया कि 16 जून को उनका सबसे छोटा पुत्र मुन्ना शर्मा(17 वर्ष) अपनी चचेरी भाभी को मोहरपुर एवं भागलपुर के ढोलबज्जा सीमा पर बसे गांव लूरीदासटोला छोड़ने गया था। वहां उसका मायका है। दोनों बाइक से निकले थे। फिर वो नहीं लौटा था।
पूर्णिया मर्डर मिस्ट्री, एक वीडियो कॉल से हुआ खुलासा
पुलिस की जांच में पता चला कि 20 अप्रैल को गांव में कई घंटे लाइट नहीं थी। उस समय मुन्ना अपने दोस्त के घर के बगल में रहने वाली प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। अचानक बैटरी डेड हो गई। तब उसने अपने पिता का मोबाइल लेकर वीडियो कॉल किया था। मुन्ना के तीन भाइयों में से एक ने यह देख लिया और दोनों का स्क्रीन शॉट खींच लिया।
यह भी पढ़ें
UP में MP जैसा आतंक फैलाने का मामला, पिता को भेजी तमंचे के साथ फोटो, 'तेरी बेटी को उठाकर ले जाऊंगा'