सार
सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को 4 अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर आम का पौधा लगाकर राज्यस्तरीय वन महोत्सव-2024 की शुरूआत की।
पटना। सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को 4 अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर आम का पौधा लगाकर राज्यस्तरीय वन महोत्सव-2024 की शुरूआत की। साथ ही लोगों से अपने आसपास पौधे लगाकर अभियान में सहयोग की अपील भी की। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अभियान को गति देने के लिए व्यक्ति विशेष को 5 पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराएगा।
2019 में जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत
आपको बता दें कि साल 2012 से राज्य में पौधारोपण अभियान शुरू किया गया। साल 2019 में जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत कर इसको और गति दी गई। प्रोग्राम में वन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सीएम नीतीश कुमार का पौधा देकर स्वागत किया। मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रधान सचिव सीएम, दीपक कुमार, चीफ सेक्रेटरी ब्रजेश मेहरोत्रा समेत सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।
सीएम नीतीश ने किया हवाई सर्वेक्षण
बिहार में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर उफान पर है। पश्चिम चंपारण,पूर्वी चंपारण, गोपालगंज जिलों से लेकर मिथिलांचल तक नदियों के जलस्तर पर बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। नेपाल से भी पानी छोड़े जाने की खबर है, जो अब मैदानी इलाकों का रूख करता हुआ नजर आ रहा है। पश्चिमी चंपारण के रामनगर इलाके में नदियां रौद्र रूप दिखा रही हैं। यह देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को पश्चिम चंपारण,पूर्वी चंपारण एवं गोपालगंज जिलों में नदियों के बढ़ते जलस्तर का हवाई सर्वे किया।
24 घंटे में 12 की आकाशीय बिजली से मौत
उधर, बिहार में पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की आकाशीय बिजली से मौत हो गई। सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4—4 लाख रुपये सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। आकाशीय बिजली से सबसे ज्यादा मौतें जमुई और कैमूर में हुईं, 3—3 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। रोहतास में 2 और सहरसा, सारण, भोजपुर, गोपालगंज में एक—एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। सीएम नीतीश कुमार ने खराब मौसम में लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
ये भी पढें-कौन हैं लेबर पार्टी के सांसद कनिष्क नारायण, बिहार के मुजफ्फरपुर से पहुंचे UK संसद