Bihar Rain Forecast August 2025: बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। गया, रोहतास, औरंगाबाद समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
Bihar Weather: बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार (31 जुलाई) राज्य के 14 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और खराब मौसम को लेकर चेतावनी दी है। इससे किसानों को राहत मिली, लेकिन उत्तर बिहार के 16 जिलों में अब भी सूखे जैसे हालात बने हुए हैं। वहीं, बताएं आपको कि राज्य में 5 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य भारत में बना निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम मानसून को और सक्रिय कर रहा है। पटना आईएमडी के अनुसार, गया, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, कैमूर और अरवल जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इन इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी और बिजली गिर सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इन जिलों में बदल सकता है मौसम
पटना, नालंदा, सारण, पश्चिमी चंपारण और गया समेत 13 जिलों में मौसम बदल सकता है। अगले कुछ दिनों तक बादल, बारिश और उमस बनी रहेगी। बिहार में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते 5 अगस्त तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है।
1 और 2 अगस्त को मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 1 और 2 अगस्त को पूरे राज्य में मूसलाधार बारिश हो सकती है। उत्तर बिहार में 3 से 5 अगस्त के बीच भारी बारिश हो सकती है। इससे गंडक, कोसी और बागमती जैसी नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है। नवादा, जमुई, मुंगेर, भागलपुर और बांका जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बिजली गिरने, जलभराव और बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन सतर्क है।
ये भी पढ़ें- Patna Metro: 15 अगस्त से दौड़ेगी मेट्रो, जानिए कौन-कौन से स्टेशनों पर रुकेगी!
बारिश से किसानों को फायदा
बारिश से किसानों को फायदा हुआ है। पहले पानी की कमी के कारण रोपाई का काम रुका हुआ था, लेकिन अब खेत पानी से लबालब हैं। पटना जिले में अब तक 57% धान रोपाई हो चुका है। इससे छोटे किसानों को ज़्यादा फ़ायदा हुआ है, क्योंकि उनका सिंचाई खर्च बच गया है।
औसत से 40% कम बारिश
हालांकि, बिहार में अब तक औसतन 40% कम बारिश हुई है। सीतामढ़ी में 83%, पूर्वी चंपारण में 78% और सहरसा में 72% कम बारिश हुई है। उत्तर बिहार के 16 जिलों में अभी भी सूखे जैसे हालात हैं। धान और मक्के की फसलें सूख रही हैं और खेतों में दरारें पड़ गई हैं। इन इलाकों में भारी और लगातार बारिश की जरूरत है।
ये भी पढ़ें- Heavy Rain in Patna: 7 तस्वीरों में देखें आफत की बारिश से पानी-पानी राजधानी
