तेजस्वी यादव की रैली के एक वायरल वीडियो में PM मोदी व उनकी दिवंगत माँ पर अभद्र टिप्पणी का आरोप है। भाजपा ने इसे RJD का संस्कार बताते हुए हमला किया है। वहीं, RJD विधायक ने वीडियो को फर्जी और NDA की साजिश बताया है।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासत और गरमा गई है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान वैशाली जिले की महुआ विधानसभा में आयोजित सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। आरोप है कि इस सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गईं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई भाजपा नेताओं ने साझा करते हुए राजद पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

भाजपा का हमला – “संस्कार और चरित्र सड़क पर”

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “गाली-गलौज में पीएचडी कर चुके तेजस्वी यादव और उनके गुर्गों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। हार की बौखलाहट में पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां को निशाना बनाया गया। यह संस्कार और चरित्र सड़क पर लाने जैसा है। अब बिहार की जनता इसका जवाब देगी।”

Scroll to load tweet…

लखेंद्र का आरोप – “तेजस्वी और विधायक के इशारे पर”

भाजपा नेता लखेंद्र ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि यह गालियां तेजस्वी यादव के आदेश और महुआ विधायक मुकेश रौशन के इशारे पर दी गईं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे उपद्रवियों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि “हर मां-बहन का सम्मान सुरक्षित रह सके।”

चिराग पासवान का बयान – “RJD की माई-बहिन योजना का सच”

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “एक बार फिर राजद के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। यही इनकी पहचान है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी मेरी मां और मुझे गालियां दी गई थीं। तेजस्वी यादव ने कभी ऐसे व्यवहार पर रोक नहीं लगाई। यह उनकी मौन सहमति दर्शाता है।”

Scroll to load tweet…

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का हमला

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “प्रधानमंत्री की मां को गाली देना सिर्फ एक व्यक्ति का अपमान नहीं, बल्कि बिहार की संस्कृति को कलंकित करने जैसा है। राजद का असली चेहरा यही है और अब जनता इसका लोकतांत्रिक जवाब देगी।” दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी कहा कि तेजस्वी यादव के मंच पर बार-बार ऐसी घटनाएं होना दर्शाता है कि आरजेडी नेतृत्व अपने कार्यकर्ताओं को मौन समर्थन देता है।

आरजेडी और मुकेश रौशन की सफाई

दूसरी ओर, राजद ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, महुआ विधायक मुकेश रौशन ने इस वीडियो को “फर्जी और एडिटेड” करार दिया। उन्होंने कहा, “महुआ की सभा की सफलता से घबराए NDA के नेताओं ने वीडियो एडिट कर प्रचारित किया है। वहां 20 से ज्यादा लाउडस्पीकर लगे थे, ऐसे में किसी एक व्यक्ति की आवाज अलग से सुनाई देना संभव नहीं। यह एनडीए की साजिश है और मैं इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।”

चुनावी माहौल में बढ़ी गरमी

यह कोई पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी या उनके परिवार को लेकर विवाद हुआ हो। कुछ दिन पहले दरभंगा में कांग्रेस की सभा में भी पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर बवाल मचा था। अब तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान उठे इस नए विवाद ने बिहार की सियासत को और गरमा दिया है।