बिहार चुनाव 2025 से पहले चिराग पासवान ने डिप्टी सीएम पद के लिए बड़ा दांव खेला है। अपने बहनोई अरुण भारती को सिकंदरा सीट से उतारते हुए एनडीए में लोजपा-आर की भूमिका मजबूत करना चाहते हैं। सीट बंटवारे की बातचीत जारी है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। जहां एक ओर लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान को विधानसभा चुनाव लड़ने और मुख्यमंत्री बनने की बात उनके समय के नेताओं द्वारा कही जाती है, वहीं अब चिराग ने एक नया राजनीतिक कदम उठाया है। सूत्रों के अनुसार, चिराग पासवान अपने बहनोई और जमुई सांसद अरुण भारती को विधानसभा चुनाव में उतारने की योजना बना रहे हैं और उन्हें डिप्टी मुख्यमंत्री पद दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
सिकंदरा से चुनाव की तैयारी
अरुण भारती को सिकंदरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया गया है। सिकंदरा सीट अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है और जमुई लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा भी है। 2024 में अरुण भारती इसी क्षेत्र से पहली बार सांसद निर्वाचित हुए थे। इस सीट पर फिलहाल जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवामी मोर्चा (हम) के विधायक प्रफुल्ल मांझी हैं, जो इस क्षेत्र में मजबूत पकड़ बनाने में लगे हैं। प्रफुल्ल मांझी तीन बार बीपीएससी मेंस और एक बार यूपीएससी प्रीलिम्स में पास हो चुके हैं और साधारण परिवार से आते हैं। सिकंदरा सीट पर चिराग का यह दांव एक तीर से दो निशाने साधने जैसा है। जहां चुनावी मैदान में पार्टी की भागीदारी मजबूत होगी, वहीं मांझी को भी जवाब देने का मौका मिलेगा।
जमुई की चकाई सीट भी डिमांड में
सूत्र बताते हैं कि लोजपा की मांग सूची में सिकंदरा के अलावा जमुई लोकसभा की चकाई सीट भी शामिल है। चकाई सीट से वर्तमान विधायक सुमित सिंह हैं, जो दिवंगत समाजवादी नेता नरेंद्र सिंह के पुत्र हैं। वे निर्दलीय विधायक हैं और नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री भी। सुमित सिंह जेडीयू के करीब माने जाते हैं। उन्होंने 2010 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर चकाई से चुनाव जीता था और बाद में राजद से 2015 में हार के बावजूद 2020 में सबको हराकर वापस चुने गए।
नीतीश के नेतृत्व वाली सरकार में लोजपा की भूमिका
दो महीने पहले चिराग ने साफ कहा था कि 2025 में बनने वाली एनडीए सरकार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे। डिप्टी सीएम के पद को लेकर चिराग ने संकेत दिया था कि उनका लक्ष्य इस पद पर लोजपा-आर के अनुभवी नेता को लाना है। छुपा नहीं कि पहले के बयान और तेवरों से कई लोगों को लगा था कि चिराग खुद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं, लेकिन अब स्थिति स्पष्ट हो चुकी है—चिराग को सीएम पद से कम मंजूर नहीं है और लोजपा-आर की महत्वाकांक्षी भूमिका को बढ़ावा देना चाहते हैं।
सीट बंटवारे को लेकर अभी भी एनडीए में बातचीत जारी
एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की चर्चा मुख्य रूप से भाजपा और जेडीयू के बीच चल रही है। वहीं चिराग पासवान की लोजपा-आर, जीतन राम मांझी की हम पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी भी सीटों के नाम और संख्या पर भाजपा से बातचीत कर रही हैं। इसी बीच नीतीश कुमार ने बक्सर जिले के राजपुर सीट से अपने जेडीयू उम्मीदवार संतोष निराला का नाम भी घोषित कर दिया है, जो संकेत देता है कि चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं।
