चिराग पासवान ने बिहार चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर कहा कि गठबंधन में बातचीत जारी है। उन्होंने नाराजगी से इनकार करते हुए सही समय पर औपचारिक घोषणा की बात कही। वह अपने पिता के 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' विजन को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग को लेकर अपने अंदाज में साफ-साफ बातें कही हैं। मंगलवार को अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर चिराग अपने पैतृक गांव अलौली के शहरबन्नी पहुंचे और यहां मीडिया से मुखातिब हुए।

चिराग ने इस दौरान कहा, “आप लोगों को सूत्रों के हवाले से पता चल ही गया कि मैं कितनी सीट मांग रहा हूं। सच यह है कि मुझे कुछ भी पता नहीं होता। सब कुछ हमारे गठबंधन और पार्टी सूत्र बताएंगे। अभी हमारी बातचीत चल रही है और सही समय आने पर औपचारिक रूप से सभी को जानकारी दी जाएगी। मैं नाराज नहीं हूं, खुश हूं। किसी सीट या पद को लेकर मेरे मन में कोई द्वंद नहीं है।”

फर्स्ट बिहार, बिहारी फर्स्ट – पिता का विजन ज़िंदा

चिराग पासवान ने अपने भावुक पोस्ट में लिखा, “मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके दिखाए मार्ग और आपके विजन ‘बिहार फ़र्स्ट, बिहारी फ़र्स्ट’ को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। बिहार के समग्र और सर्वांगीण विकास का सपना अब धरातल पर उतारने का समय है। आपने मेरे कंधों पर जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे निभाना मेरे जीवन का उद्देश्य और कर्तव्य है। आगामी चुनाव आपके संकल्प को पूरा करने का अवसर है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं।”

सीट शेयरिंग पर मंथन जारी

सूत्रों के मुताबिक, लोजपा (रामविलास) की टीम कई दिनों से सीट बंटवारे पर चर्चा कर रही है। चिराग ने मीडिया से कहा कि अभी गठबंधन में सीटों का अंतिम फैसला होना बाकी है, लेकिन सही समय आने पर इसे घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस समय उनके लिए व्यक्तिगत पद या किसी सीट का विवाद प्राथमिक नहीं है।

एलान होगा सही समय पर

चिराग पासवान ने भरोसा दिलाया कि मीडिया और जनता को औपचारिक घोषणा समय पर कर दी जाएगी। उन्होंने कहा, “अब सिर्फ राजनीति के लिए अफवाहें फैल रही हैं। वास्तविक स्थिति यह है कि हमारी रणनीति और सीट शेयरिंग की बातचीत जारी है। जैसे ही फाइनल फैसला होगा, सबको जानकारी मिल जाएगी।”

चिराग की अपील

चिराग ने कहा कि वे अपने पिता की राह पर चलते हुए बिहार की जनता के लिए काम करना चाहते हैं। “पापा की प्रेरणा, आशीर्वाद और आदर्श हमेशा मेरे मार्गदर्शक रहेंगे। जनता के साथ जुड़कर ही हम अपने पिता के सपनों को पूरा कर सकते हैं। मैं चाहता हूं कि सभी कार्यकर्ता और समर्थक इस मिशन में मेरे साथ हों।” इस बयान से स्पष्ट है कि लोजपा (रामविलास) अपने गठबंधन और सीट बंटवारे की रणनीति पर अंतिम निर्णय लेने वाली है। चिराग ने खुद मीडिया के सामने यह संदेश दिया कि अफवाहों पर ध्यान देने की बजाय सही समय का इंतजार किया जाए।