पटना पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ओवैसी के बयान पर कहा कि जनता जवाब देगी। उन्होंने 2025 बिहार चुनाव में NDA की जीत का भरोसा जताते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। मौर्य ने कहा कि गाली का जवाब जनता वोट से देती है।
पटनाः यूपी के डिप्टी सीएम और बिहार चुनाव सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने हाल ही में सुर्खियों में आए ओवैसी के विवादित बयान "I Love Modi vs I Love Mohammad" पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मौर्य ने कहा कि “समझदार लोग पहले ही अपनी व्यवस्था कर लेते हैं। हर सवाल का जवाब जनता देती है।”
केशव प्रसाद मौर्य ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर भी अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बिहार में गठबंधन की बड़ी जीत दोहराई जाएगी और जनता का आशीर्वाद ही सबसे बड़ा उत्तर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एनडीए बिहार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी।
उदित राज पर निशाना
मौर्य ने अपने संबोधन में कांग्रेस और उनके सहयोगी नेताओं पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने उदित राज द्वारा आरएसएस को आतंकी संगठन बताने और गांधी जी के हथियारों का महिमामंडन करने के बयान को "अनर्गल प्रलाप" बताया। मौर्य ने कहा कि जनता इसका जवाब जरूर देगी।
राहुल गांधी पर भी टिप्पणी
विदेशों में जाकर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि भारत में मजबूत लोकतंत्र है और केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि देशवासियों ने लोकतंत्र में विश्वास दिखाया है और आगे भी यही व्यवस्था रहेगी।
उद्धव ठाकरे को दिया पलटवार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान “पीएम मोदी सबसे बेशर्म” पर मौर्य ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “गाली का जवाब गाली से नहीं, जनता अपने वोट से देती है। महाराष्ट्र और बिहार में जनता ने कमल के बटन दबाकर अपनी पसंद जताई। यही सच्चा और ठोस जवाब है।”
ओवैसी के आरोपों पर बात करते हुए मौर्य ने कहा कि सरकार केवल अवैध निर्माण पर कार्रवाई करती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समझदार लोग पहले ही नियम और व्यवस्था का ध्यान रखते हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत में जोर देकर कहा कि बिहार चुनाव में जनता ही अंतिम निर्णायक होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए ने जनता की भलाई के लिए जो योजनाएं लागू की हैं, उनका लाभ सीधे जनता तक पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता है।
