Bihar News: थाना प्रभारी ने अपने आवास पर दोनों हाथों की नसें काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस और परिवार वालों को देर रात तब इसकी जानकारी हुई जब फोन कॉल का जवाब नहीं मिला और पुलिस घर में दाखिल हुई। वहां का मंजर देख सबसे होश गए।
Gaya Crime News: बिहार के गया जिले में दो दिन पहले एक सब-इंस्पेक्टर ने फांसी लगा ली थी। जिसके बाद बीती रात एक और सब-इंस्पेक्टर ने दोनों हाथों की नसें काटकर आत्महत्या का प्रयास किया है। मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि, समय रहते सब-इंस्पेक्टर की जान बच गई। मामला अतरी थाना प्रभारी संजय कुमार से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, अतरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बीती रात अपने आवास पर आत्महत्या का प्रयास किया।
सब-इंस्पेक्टर नहीं उठा रहे थे किसी का फोन
थाना प्रभारी ने अपने दोनों हाथों की नसें काट ली थीं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीती रात यानी रविवार को डीएसपी ने सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार के मोबाइल पर कॉल किया था, लेकिन सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार ने कॉल रिसीव नहीं किया। उसके बाद, अतरी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार फ़ोन नहीं उठा रहे हैं। उक्त सूचना के बाद, अतरी थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने भी उनके नंबर पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। उसके बाद, अतरी थाने की पुलिस SHO संजय कुमार के आवास पर पहुंची और दरवाज़ा खटखटाया, लेकिन दरवाज़ा नहीं खुला।
छत पर चढ़कर घर में घुसे लोग
जब लोग छत पर चढ़कर घर में दाखिल हुए, तो लोग सन्न रह गए। पूरे कमरे में खून ही खून फैला हुआ दिखाई दे रहा था। वहीं, अतरी SHO संजय कुमार के दोनों हाथों की नसें कटी हुई थीं और वे बेहोश पड़े थे। घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। उसके बाद, पुलिसकर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने रात भर उनका इलाज किया।
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में रिश्वत मांगती महिला इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, SP ने किया सस्पेंड
किन कारणों से उठाया खौखनाक कदम?
उसी दौरान, पुलिस अधिकारी ने उनके परिजनों को इसकी सूचना दी। अतरी SHO संजय कुमार के परिजनों को उपरोक्त घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर परिजन सोमवार की सुबह पहुंचे और उन्हें बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। जहां घायल दारोगा संजय कुमार का इलाज कराया गया। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रही छात्रा को शिक्षक ने उतारा मौत के घाट, आक्रोशितों ने फूंका स्कूल
