सार

हाईटेंशन लाइन का कहर सोमवार को बिहार में जमकर बरसा, इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। बिहार में हुआ हादसा पहली बार नहीं है। इससे पहले भी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कई हादसे हो चुके हैं। जिन्होंने कई लोगों की जान ले ली है।

बिहार. हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के कारण सोमवार को बिहार में भीषण हादसा हो गया है। जिसमें करीब 10 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई। ये बस बारातियों को लेकर जा रही थी। जिसमें कई गंभीर रूप से झुलसे बाराती अभी भी अस्पतालों में जिदंगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

यूपी में हादसा

उत्तरप्रदेश के मेरठ में जुलाई 2023 में निकल रही एक कावड़ यात्रा के डीजे के हाईटेंशन लाइन के सम्पर्क में आने से 5 यात्रियों की मौत हो गई थी।

उत्तराखंड में हादसा

उत्तराखंड के रूड़की में 2018 में ऐसा ही एक बस हादसा हुआ था, जिसमें हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बस आग का गोला बन गई थी। बस में सवार 7 लोग बुरी तरह से झुलस गए थे। जबकि बस में हादसे के दौरान 50 से अधिक लोग सवार थे।

राजस्थान में 6 लोगों की मौत

साल 2020 में राजस्थान के जयपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक बस में भीषण आग लग गई थी। जिसके कारण 7 लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। ये यात्री बस दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रही थी। तभी हादसा हुआ था।

कटनी में हादसा

मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बाकल ग्राम सकरवारा में हाईटेंशन लाइन के बस की चपेट में आने से एक 12 साल की बच्ची की मौत हो गई थी। वहीं दो अन्य यात्री भी झुलस गए थे।

यह भी पढ़ें: हाईटेंशन लाइन का कहर, बिहार ही नहीं इन प्रदेशों में भी बसें बनी कब्रगाह, देखें बड़े हादसे

आज तक नहीं सुधरे हालात

हाई टेंशन लाइन की चपेट में न सिर्फ बस बल्कि कई अन्य वाहन हादसे भी हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी हालात नहीं सुधरे हैं। कई प्रदेशों में हाई टेंशन लाइन के तार जमीन से कुछ ही दूरी पर लटके नजर आते हैं। जिससे हरदम हादसा होने का खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: मोबाइल में मैसेज की बजी घंटी, पूरी हुई मोदी की गारंटी, महतारी वंदन योजना की राशि पाकर महिलाओं में खुशी