सार

बिहार के मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। बदमाशों ने जिले के सरैया इलाके में गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी पर शनिवार देर रात कंटेनर चढ़ा दी। कंटेनर को रोकने पर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। बदमाशों ने जिले के सरैया इलाके में गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी पर शनिवार देर रात कंटेनर चढ़ा दी। कंटेनर को रोकने पर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। उसमें एक सिपाही की मौत हो गई। पुलिस गाड़ी इस तरह क्षतिग्रस्त हुई है कि उसकी तस्वीर देखकर आप दहल जाएंगे। घटना में एक दारोगा और सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

चोरी के कंटेनर को रोकने की कोशिश कर रही थी पुलिस

जानकारी के अनुसार, आटो लोड करके जा रही कंटेनर को पुलिस जवान रोकने की कोशिश कर रहे थे। उसी वक्त बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। बदमाश कंटेनर चोरी करके भाग रहे थे। पुलिस का कहना है कि चोरी के कंटेनर को रोकने के लिए पुलिस की गाड़ी में जवान सवार थे। ड्राइवर ने पुलिस की गाड़ी पर ही कंटेनर चढ़ा दिया। इस घटना में जवान महेश यादव की जान चली गई। मृत जवान पटना के मोकामा का निवासी है। घटना में घायल सब इंस्पेक्टर और सिपाही को एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।​ चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। घायल दारोगा बीएन सिंह और सिपाही का इलाज किया जा रहा है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि वह पुलिस की गाड़ी पर कंटेनर चढ़ाने में भी नहीं हिचके।

पुलिस ने कंटेनर को जब्त किया, दो पुलिस वाले जख्मी

डीएसपी विपिन कुमार शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना शनिवार की देर रात की है। यह घटना चोरी के कंटेनर को रोकने के दौरान घटी। इस घटना में एक पुलिस जवान की मौत हो गई, जबकि एक दारोगा व जवान घायल हुए हैं। उनका इलाज कराया जा रहा है। पुलिस गाड़ी को कुचल कर भाग रहे कंटेनर को पुलिस ने जब्त कर ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है। मृत सिपाही के परिजनों का बुरा हाल है। पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।