Patna Madarsa Teachers Protest: पटना के बापू सभागार में नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान मदरसा शिक्षकों ने हंगामा किया। इससे मौके पर अफरा-तफरी जैसी हालत हो गई। गुस्साए शिक्षकों को पुलिस ने किसी तरह शांत कराया। जानिए किस बात को लेकर ये बवाल हुआ।
CM Nitish Kumar Program Ruckus: राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में मदरसा शिक्षकों ने हंगामा किया। घटना पटना के बापू सभागार की है। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश के सामने मौजूद मदरसा बोर्ड के कुछ शिक्षकों ने वेतन न मिलने को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा और गुस्साए शिक्षकों को नियंत्रित किया गया।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा
पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए कोई काम नहीं होता था, लेकिन जब हम सत्ता में आए तो हमने काम किया। पहले हिंदू-मुसलमानों के बीच खूब झगड़ा होता था, लेकिन जब से हम सत्ता में आए हैं, हमने कब्रिस्तानों की घेराबंदी करवाई। हमने ये काम 2006 में किए थे, मदरसा बोर्ड को सरकारी मान्यता दी गई थी। सीएम ने कहा कि जब हम 2005 में चुनाव लड़ रहे थे और उस समय भागलपुर गए थे, तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हमें बताया कि भागलपुर में पहले दंगा हुआ था, जिसमें कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जब हमारी सरकार बनी, तो हमने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की और दंगा पीड़ितों को मुआवजा दिया।
'पहले मदरसा शिक्षकों को पैसा नहीं मिलता था'
सीएम नीतीश ने कहा कि पहले मदरसा शिक्षकों को पैसा नहीं मिलता था। हमारी सरकार में मदरसा शिक्षकों को भी अन्य शिक्षकों की तरह वेतन दिया जाता है। मुस्लिम समुदाय में कई लोग अपनी पत्नियों को छोड़ देते थे, जब हमें पता चला, तो हमने उन तलाकशुदा महिलाओं को पैसा देना शुरू किया। इस दौरान सीएम ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा कि आप लोग महिलाओं को न छोड़ें, उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज मुस्लिम छात्रों को पढ़ाई में मदद की जा रही है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके बाद कुछ लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कब्रिस्तान की बाउंड्री नहीं है।
