सार
ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे (odisha train accident) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है। जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं पीएम मोदी ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया, और दोषियों पर कार्रवाई करने आदेश दिए।
पटना (बिहार). 2 जून की शाम यानि शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर जिले के बहानगा में हुए ट्रिपल ट्रेन एक्सीडेंट देश का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा है। जिसमें अब तक मरने वालों की संख्या 288 हो चुकी है। वहीं एक हजार से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिसमें से कई की हालत सीरियस बनी हुआ है। अब इस त्रासदी को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है, केंद्र सरकार और खासकर रेलवे मंत्रालय पर कई विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में बिहार के पूर्व सीएम और भारत सरकार में रेलवे मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आया है। जो मीडिया में चर्चा का विषय बना है।
ओडिसा ट्रेन हादसे पर लालू ने मोदी सरकार की आलोचना
लालू प्रसाद यादव ने ओडिसा ट्रेन हादसे पर सबसे पहले तो केंद्र सरकार की आलोचना की। इसके बाद न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने रेलवे को चौपट कर दिया है। भारत का इतना बड़ा रेलवे विभाग आज मोदी सरकार के चलते पूर्ण रूप से बर्बाद हो चुका है। यह हादसा रेलवे मंत्रालय की बड़ी चूक है, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। वहीं मृतकों के परिवार को कम से कम 10-10 लाख रुपए मिलना चाहिए। इसके अलावा घायलों को भी पांच लाख की राशि मिले।
लालू बोले-मैंने भी कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन में किया है सफर
इतना ही नहीं लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मैने 'कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन में सफर किया है, जो बंगाल से चेन्नई जाती है, वह बहुत ही स्पीड से चलती है। इसके बाद भी इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई। यह हादसा सिर्फ लापरवाही की वजह से हुआ है। अगर समय रहते हुए सतर्कता दिखाई होती तो लोग इतनी बड़ी संख्या में हताहत नहीं होते। जो भी कोई इस घटना के पीछे हैं उनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह देश और रेलवे की बहुत बड़ी त्रासदी है। इसकी जांच होनी चाहिए।
यूपीए-1 में 2004 से 2009 तक रेलवे मंत्री थे लालू यादव
बता दें कि लाल प्रसाद यादव यूपीए-1 में 2004 से 2009 तक जब भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री थे तो उन्होंने रेलवे मंत्रालय संभाला था। हलांकि इस दौरान चौंकाने वाले कांड भी हुए थे। उन पर रेलवे मंत्री रहते हुए रेलवे में जमीन देकर नौकरी दिलवाने आरोप भी लगे थे। जिसकी जांच अभी भी जारी है। वहीं लालू के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यावद का बयान भी सामने आया है। उन्होंने घटना में मारे गए लोगों पर दुख प्रकट करते हुए कहा- ओडिशा और केंद्र सरकार से विनती है कि बचाव कार्यो में तेजी लाई जाए और घायलों का सही इलाज हो।