बिहार में महागठबंधन के सहयोग से बनी नई सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में झंडा फहराया। इस मौके पर सीएम ने 20 लाख नौकरी देने का सरकार का लक्ष्य रखा है।
बिहार में सरकारी नौकरी का मौका आया है। अगर आपकी उम्र भी 25 साल तक है तो आप इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले तक अपना आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर दें। आवेदन ऑनलाइन हो रहा है।
साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 1.22 करोड़ रुपए कैश मिले। साथ ही 3 लग्जरी गाड़ियां भी पुलिस ने बरामद की। कंपनी की लग्जरी गाड़ियों का डीलरशीप देने के नाम पर ठगी करने का एक केस दर्ज किया गया था।
बिहार में हर तरह के अपराध की घटनाए लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश के गया जिलें में यदि आपने अपने जेब में वाई फाई इनेबल क्रेडिट कार्ड रखा हो, तो सावधान होकर ही जाए क्या पता आपका खाता चंद मिनटों में खाली न हो जाए। साइबर अपराधियों ने खोजा नया तरीका।
मृतकों में चंपा देवी, उसके तीन नाबालिग बच्चे आंचल कुमारी, गौतम कुमार और काजल कुमारी शामिल है। महिला अपने 3 बच्चों के साथ अपने मायके भाई को राखी बांधने के लिए आई थी लेकिन ताबाल में डूबने से उसका पूरा परिवार खत्म हो गया।
सड़क किनारे नाबालिग के साथ चारों युवक गलत कर रहे थे। पीड़िता चीख रही थी लेकिन कोई उसे बचाने नहीं गया। जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने एक कपड़ा गोदाम में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। देह व्यापार में पकड़ी गई दो लड़कियां आपस में सगी बहनें निकली हैं। राखी बांधने के नाम पर वो घर से निकली थीं और पहुंच गईं देह व्यापार के अड्डे।
बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। नीतीश कुमार के बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद वह राजद व अन्य दलों के महागठबंधन का हिस्सा हैं। नीतीश कुमार ने 8वीं बार सीएम पद की शपथ ली है।
एनडीए का साथ छोड़ने के बाद मंगलवार को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। बीजेपी को छोड़ इसके बाद नीतीश ने राजद के महाबंधन के साथ समझौता कर नई सरकार बना ली। बुधवार को महागठबंधन के समर्थन से नीतीश कुमार बिहार में 8वीं दफा सीएम पद की शपथ ली थी।
घटना सीवान जिले के अंसाव थाना क्षेत्र के कांधपाकड़ गांव की है। झरहि नदी में डूबने से पांचों युवकों की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। लोगों के अनुसार गांव के ही एक अंत्येष्टि कर्म में पांचों झरहि नदी नहाने गए थे। इसी दौरान हादसा हुआ।