पटना. बिहार में बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने बुधवार को 8वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। मंगलवार को एनडीए छोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद उन्होंने गवर्नर को 164 विधायकों के समर्थन का लेटर सौंपा था। बता दें कि नीतीश कुमार दूसरी बार महागठबंधन के साथ सरकार बनाई है। आइए जानते हैं बिहार के सियासी घटनाक्रम से जुड़ा पल-पल का अपडेट।
बिहार में अगर आप निकलेंगे तो जगह जगह नीतीश कुमार के पोस्टर लगे मिल जाएंगे। जिन पर लिखा है नीतीश सबके साथ हैं। इस स्लोगन को उन्होंने राजनीति में भी चरितार्थ कर दिया। कभी बीजेपी तो कभी आजेडी का साथ। लेकिन इस बार बिहार में बदल रहे हैं समीकरण
बिहार के बेतिया जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पुराजी की बेहरमी से हत्या कर दी गई। इसके बाद शव के टुकड़े-टुकटे करके सिर मां काल को चढ़ा दिया गया। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
नीतीश कुमार के खिलाफ बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में महाधरना के बाद भाजपा का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। महाधरना के दौरान भाजपा नेता के निशाने पर नीतीश कुमार होंगे। इस आयोजन में बिहार बीजेपी के सभी नेता शामिल होंगे।
नीतीश कुमार ने मंगलवार को एनडीए का साथ छोड़ दिया था। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जदयू को कमजोर करने की साजिश की जा रही थी। तेजस्वी ने कहा- 2017 में क्या हुआ भूल जाइए और आगे बढ़ने का समय है।
नई सरकार में मुख्यमंत्री पद की शपथ नीतीश कुमार लेंगे, लेकिन उप मुख्यमंत्री कौन होगा इसका जवाब अभी नहीं मिल पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेजस्वी यादव की पत्नी को बिहार कैबिनेट में अहम जगह मिल सकती है।
मंगलवार को नीतीश कुमार ने जदयू के विधायक व सांसदों की meeting में NDA से अलग होने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। इसके बाद वह सीधे राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंपा। फिर सात दलों के नेताओं ने जाकर राज्यपाल से मिलकर 164 विधायकों का नीतीश कुमार के पक्ष में समर्थन पत्र देकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया।
मंगलवार का दिन बिहार की सियासत के लिए बड़ा दिन साबित हुआ। आज राज्य की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ। भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने राजद के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा ठोक दिया है। इस पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी ने पलटवार किया है।
बिहार में अब जेडीयू और आरजेडी की सरकार होगी। नीतीश कुमार से 164 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है। नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर RJD से हाथ मिलाया है। जिसके बाद नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है
बिहार के भागलपुर में एक महिला अपने चार बच्चों के साथ गंगा नदी में नहा रही थी, इसी दौरान तेज बहाव के कारण बहने लगे। वहां मौजूद कावड़ियों ने बच्चों को तो बचा लिया लेकिन महिला का पता नहीं चल पाया है। SDRF की टीम तलाश कर रही है।