बिहार (Bihar) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) अब अपने आखिरी दौर में पहुंच रहा है। शुक्रवार सुबह 8 बजे से पंचायत चुनाव के 10वें चरण की मतगणना शुरू हो गई। हालांकि, इस चरण के फाइनल रिजल्ट शनिवार तक आ आएंगे। बुधवार को 34 जिलों की 817 पंचायतों में मतदान हुआ था। इसके लिए 7,257 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 509 नक्सल प्रभावित थे। प्रदेश में 11 चरणों में पंचायत चुनाव हो रहा है। आखिरी चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव होगा।