सार

राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की पोती ने नवरात्र में जन्म लिया था। अब उसका नामकरण कर दिया गया है। खुद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि प्यारी सुपुत्री के जन्म पर सभी ने अपना आशीर्वाद देकर खुशियों को कई गुना बढ़ाया।

पटना। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की पोती ने नवरात्र में जन्म लिया था। अब उसका नामकरण कर दिया गया है। खुद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि प्यारी सुपुत्री के जन्म पर सभी ने अपना आशीर्वाद देकर खुशियों को कई गुना बढ़ाया। उन्होंने सबका आभार जताते हुए लिखा है कि बेटी का नामकरण उनके दादा लालू प्रसाद यादव ने किया है। उसका नाम “कात्यायनी” रखा गया है।

ये है बच्ची के नामकरण की वजह

बताया जा रहा है कि लालू की पोती का नाम कात्यायनी रखने की एक बड़ी वजह यह है कि तेजस्वी यादव की बेटी का जन्म नवरात्र के छठे दिन हुआ था। इस दिन मॉं दुर्गा के कात्यायनी रूप की पूजा की जाती है। लालू यादव ने मॉं दुर्गा के उसी रूप के नाम पर बेटी का नाम कात्यायनी रखा।

बुआ ने किया ग्रैंड वेलकम

कात्यायनी की बुआ ने भी बिटिया का ग्रैंड वेलकम करते हुए लिखा है कि 'तू जानी जाएगी उनके नाम से, दुनिया जिन्हें पूजती है भक्ति भाव से।'उन्होंने मॉं—पिता के साथ बच्ची की तस्वीरें और बच्ची का एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

सीबीआई और ईडी की कार्रवाई का सामना कर रहे परिवार में आईं खुशियां

लैंड फॉर जॉब घोटाले में सीबीआई और ईडी की कार्रवाई का सामना कर रहे लालू परिवार के लिए बेटी का जन्म खुशियां लेकर आया है। नवरात्रि में बेटी के जन्म ने परिवार की प्रसन्नता कई गुना बढ़ा दी है। आपको बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 27 मार्च को पिता बने हैं। उनके पिता लालू यादव और मॉं राबड़ी देवी भी बच्ची को देखने अस्पताल गई थीं।

बड़े पापा ने भी दिया आशीर्वाद

कात्यायानी के बड़े पापा ने तेज प्रताप यादव ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया था और अपना आशीर्वाद भी दिया था। उन्होंने लिखा था कि प्यारी सी है, होंठों की मुस्कान, बहुत ही खूबसूरत है, ये नन्ही जान, एक दिन सबकी, बनेगी ये शान, होगा आप सबको, इसपर अभिमान। अंत में उन्होंने लिखा था कि भगवान कृष्ण की सदैव कृपा बनी रहे...