सार
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नौकरी के बदले जमीन (Land For Job Scam) घोटाला केस में पूछताछ के लिए CBI द्वारा जारी किए गए समन पर रोक की मांग के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रूख किया है।
पटना। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नौकरी के बदले जमीन (Land For Job Scam) घोटाला केस में पूछताछ के लिए CBI द्वारा जारी किए गए समन पर रोक की मांग के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रूख किया है। मामले में जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा की बेंच गुरुवार को सुनवाई करेगी।
सीबीआई भेजती रही समन, पेश नहीं हुए तेजस्वी
इस महीने CBI ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए तीन बार नोटिस जारी किया। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें पहली नोटिस चार मार्च को जारी की गई थी। दूसरी नोटिस 11 मार्च और 14 मार्च को तीसरी नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पर तेजस्वी सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने जांच एजेंसी से समय मांगा था और उसके लिए अपनी पत्नी की सेहत का हवाला भी दिया था।
लालू परिवार के लिए अच्छी खबर
बहरहाल, बुधवार को लालू परिवार को अच्छी खबर मिली। लैंड फाॅर जाॅब स्कैम केस में राजद सुप्रीमों लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को सीबीआई कोर्ट ने जमानत दे दी। तीनों को 50—50 हजार के मुचलके पर बेल मिली। मामले मे सुनवाई की अगली तारीख 29 मार्च है।
सीबीआई दाखिल कर चुकी है चार्जाशीट
नौकरी के बदले जमीन केस में सीबीआई 14 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। बीते छह मार्च को पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पटना स्थित उनके आवास पर जांच एजेंसी ने पूछताछ भी की थी, जबकि लालू यादव से दिल्ली स्थित राजद सांसद मीसा भारती के घर पर पूछताछ की गई थी। लालू पर यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहने के दौरान की गई नियुक्तियों में घोटाले का आरोप है। सीबीआई का दावा है कि नौकरी के बदले आवेदकों के रिश्तेदारों या पारिवारिक सदस्यों से बाजार दर से कम कीमत में जमीनें ली गईं। इसी आरोप में कोर्ट ने उन्हें बुधवार को पेश होने के लिए समन भेजा था।