Jyoti Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर निजी और राजनीतिक मुद्दों पर उपेक्षा के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पोस्ट को हज़ारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं, पवन सिंह की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Jyoti Singh On Pawan Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन पर एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणवी सिंगर और डांसर अंजलि राघव को गलत तरीके से छूने का आरोप है। इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। इसी बीच, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ज्योति सिंह ने अपने पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें पवन सिंह उनकी मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रहे हैं। ज्योति सिंह ने पोस्ट में लिखा है कि वह कई महीनों से पवन सिंह से बात करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वह उन्हें नज़रअंदाज़ कर रहे हैं।

बता दें कि पवन सिंह ने 5 मार्च 2018 को ज्योति सिंह से कोर्ट मैरिज की थी। वहीं, 6 मार्च 2018 को हिंदू रीति-रिवाजों से उनकी शादी हुई। ज्योति सिंह उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली हैं। ज्योति सिंह ने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है। ज्योति सिंह से जब पवन सिंह की शादी हुई तो वो ग्रैजुएशन में थीं।

सोशल मीडिया पर छलका ज्योति सिंह का दर्द

ज्योति सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने कई बार पवन सिंह से निजी और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने की कोशिश की है, लेकिन उनके पति पवन सिंह ने कभी जवाब देना ज़रूरी नहीं समझा। उन्होंने छठ पूजा के दौरान लखनऊ जाकर पवन सिंह से मिलने की भी कोशिश की थी, लेकिन सुपरस्टार पवन सिंह ने उनसे मिलने से साफ इनकार कर दिया था।

पवन सिंह का नहीं आया कोई रिएक्ट

बता दें कि ज्योति सिंह द्वारा पवन को लेकर किए गए पोस्ट पर अबतक 54.6k लाइक किया हया है, जबकि इस पोस्ट पर 5,159 लोगों ने कमेंट्स किया है और 2,145 लोगों ने शेयर किया है। हलांकि इस पूरे मामले में फिलहाल पवन सिंह की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है। आइए जानते हैं ज्योति सिंह के पोस्ट के बाद यूजर्स ने पवन सिंह और ज्योति को लेकर क्या कहा, उससे पहले देखिए ज्योति सिंह ने अपने पोस्ट में क्या लिखा है:

View post on Instagram

  • यूजर अंकित कुशवाहा ने कहा कि पवन भईया आपसे पूरे कराकाट की जनता गुहार कर रही है अपना लीजिए भाभी जी को प्लीज।
  • एक अन्य यूजर अशोक पवन ने कहा कि, पवन भइया, इंसान की असली पहचान उसके गाने या शोहरत से नहीं, बल्कि उसके अपने परिवार से होती है। नाम, पैसा, इज्जत- सब दोबारा मिल सकता है, लेकिन पत्नी का साथ और उसका भरोसा एक बार टूट जाए तो उम्र भर का अफसोस रह जाता है। आज जब ज्योति भाभी खुद दिल से कह रही है कि उन्हें अपना लीजिए, उनके साथ खड़े रहिए- तो यकिन मानिए ये सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि आपकी भी जीत होगी। यूजर ने आगे लिखा कि जिस तरह आपको मंच पर गाते और परदे पर हीरो के रूप में देखते हैं, उसी तरह घर में भी एक सच्चे पति और परिवार के नायक के रूप में देखना चाहते हैं। समय रहते अपनी पत्नी का हाथ थाम लीजिए भइया, ही आपके नाम और आपके कर्मों की सबसे बड़ी जीत होगी।
  • यूजर रजनीश ने कहा कि बॉस अगर आप ज्योति भाभी को अपना लेते हैं तो आपके प्रति दर्शकों का प्यार और ज्यादा बढ़ जाएगा। आगे लिखा कि आज ज्योति भाभी की बात सुनकर रोना आ रहा है। आप किस मिट्टी के बने हो, जो दर्द नहीं होता
  • एक अन्य यूजर ने लिखा-पवन भइया आप से नम्र निवेदन है कि आप ज्योति भाभी को अपना लीजिए, प्लीज भइया। आप किसी को माफ कर दे रहे हैं और अपनी पत्नी का दर्द क्यों नहीं समझ रहे हैं। ऐसा क्या गलती कर दी है भाभी जी को आप इतना तिल तिल क्यों मार रहे हैं भइया... एक बार आप उनको अपना कर देखिए, आपको इस जमाने में ऐसी पत्नी नहीं मिलेगी। प्लीज भइया... प्लीज।
  • एक अन्य यूजर अंकित जायसवाल ने पोस्ट पर कमेंट्स की है कि मेरे हिसाब से आपको तलाक लेकर अपने नए जीवन की शुरूआत कर देनी चाहिए। आप अपने परिवार के बारे में सोचो अपनी खुशियों के बारे में सोचो आपके जैसे असंख्य लोग हैं, जिन्होंने तलाक लिया है उसके बावजूद भी खुश है। भगलाव ने आपको सब कुछ दिया है। जिससे आप अपने नए जीवन की शुरूआत कर सकते हैं। रही बात पवन सिंह की तो वो बहुत कुथ है पर उनके पास परिवार के लिए ना समय पहले था ना अब है ना आगे भी रहेगा।