PM Modi Gaya visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गयाजी और बेगूसराय दौरे के दौरान करीब 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरे को लेकर सियासत गरमा गई है। लालू यादव ने कहा कि मोदी जेडीयू की राजनीति को खत्म करने आए हैं।
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गयाजी दौरे पर सियासत गरमा गई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह गयाजी इसलिए आ रहे हैं ताकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू की राजनीति का पिंडदान कर सकें। बता दें कि पीएम मोदी शुक्रवार, 22 अगस्त को बिहार को करीब 1300 करोड़ रुपये की सौगात देंगे।
लालू ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें कहा गया है कि गयाजी पिंडदान के लिए प्रसिद्ध है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां आकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न देने, गरीबों और पिछड़ों को उनके अधिकारों से वंचित रखने और डबल इंजन सरकार द्वारा बढ़ाई गई गरीबी और अपराध की राजनीति का पिंडदान करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का बड़ा गिफ्ट: बिहार को मिला औंटा-सिमरिया 6-लेन गंगा महासेतु, जानें इसके फायदे
'गयाजी में लगेगी झूठ और नारों की दुकान'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि आज गयाजी में लगेगी झूठ और नारों की दुकान। उन्होंने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री अपने 11 साल के कार्यकाल और नीतीश कुमार के 20 साल के शासन का हिसाब बिहार की जनता को कब देंगे। तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक गाना भी शेयर किया, जिसमें पीएम मोदी पर झूठे वादे करने और नारों की बौछार करने का आरोप लगाया गया है।
पीएम मोदी 13 हज़ार करोड़ के प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गयाजी और बेगूसराय के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह बोधगया की जनसभा से बिहार में लगभग 13 हज़ार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहेंगे। चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के लिए अहम माना जा रहा है।
ये भी पढे़ं- PM Modi Bihar Visit: गया में कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, विपक्ष ने कहा- बिहार में बोली लगाने आते हैं पीएम
