बिहार चुनाव 2025: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या के सोशल मीडिया पोस्ट से राजनीतिक हलचल है। वे किडनी दान का जिक्र कर पार्टी में अपनी भूमिका का संदेश दे रही हैं।

पटनाः बिहार की राजनीति इन दिनों लालू परिवार की वजह से फिर गरमा रही है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया पर फिर ऐसा पोस्ट किया कि पार्टी के अंदरूनी समीकरणों की चुप्पी एक झटके में टूट गई। रोहिणी आचार्य ने इससे पहले गुरुवार को भी पोस्ट किया था जिससे बवाल मच गया था।

वहीं शुक्रवार को किए पोस्ट में रोहिणी ने अपनी कुर्बानी और साहस का जिक्र करते हुए लिखा, “जो जान हथेली पर रखते हुए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने का जज्बा रखते हैं, बेखौफी-बेबाकी-खुद्दारी तो उनके लहू में बहती है।” साथ ही उन्होंने अपने पिता लालू यादव को किडनी दान करते समय की वीडियो साझा कीं। ये पोस्ट सिर्फ उनके निजी संघर्ष की याद नहीं दिला रही, बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से पार्टी के अंदर चल रही खींचतान पर भी करारा तंज है।

Scroll to load tweet…

सोशल मीडिया पर आया तूफान

रोहिणी के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी। फॉलोअर्स और समर्थकों ने जमकर कमेंट किए, एक यूजर ने लिखा,“Aap mera ek kidney lelo & please stop this..” एक अन्य ने लिखा, “अपने पिता जी को किडनी देकर कौन बार-बार एहसान दिखाता है? परिवार की इस लड़ाई से बिहार चुनाव का सत्यानाश होना तय है। लालू जी इनलोगों को रोकिए और तेजस्वी जी को फ्री माइंड चुनाव लड़ने दें।” इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्या माना जाए कि ये संजय यादव के तेजस्वी वाली सीट पर बैठने के मुद्दे से जुड़ा हुआ है?” लोग इस पोस्ट को पारिवारिक और राजनीतिक संदेश दोनों मान रहे हैं।

राजनीतिक संदेश साफ

जानकारों का कहना है कि रोहिणी का यह पोस्ट केवल भावनाओं का इजहार नहीं, बल्कि पार्टी और परिवार के राजनीतिक दांव-पेंच को दर्शाता है। इसका साफ संदेश है कि सिर्फ तेजस्वी यादव ही नहीं, बल्कि परिवार के अन्य सदस्य भी अपनी भूमिका और ताकत याद दिलाने को तैयार हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही ऐसे पोस्ट्स न केवल पार्टी के अंदरूनी समीकरणों को उजागर कर रहे हैं, बल्कि चुनावी रणनीति पर भी प्रभाव डाल सकते हैं।