सचिन पायलट ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कांग्रेस गठबंधन की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का भरोसा जताया। पटना में CWC बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी।
पटना: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं और उन्होंने भरोसा जताया कि उनकी पार्टी, सहयोगियों के साथ मिलकर, आने वाले विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। पटना में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक से पहले उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी।
सचिन पायलट ने कहा, "देश की राजनीति में बिहार एक अहम राज्य है। मुझे खुशी है कि सीडब्ल्यूसी की बैठक लंबे समय बाद यहां हो रही है... मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक में बिहार विधानसभा चुनावों पर चर्चा होगी। हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं, और हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे।"
मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर, पायलट ने कहा कि पार्टी आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एकजुट है और मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला चुनाव की घोषणा के बाद लिया जाएगा। पायलट ने कहा, "हम मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव की घोषणा होने दीजिए। बाकी सभी जानकारी उसके बाद दी जाएगी।"
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, वायनाड सांसद प्रियंका गांधी, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के अध्यक्ष राजेश राम, पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान समेत अन्य लोग शामिल हैं। पार्टी के प्रदेश प्रभारी, कृष्णा अल्लावरु ने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी कई मुद्दों पर चर्चा करने वाली है, जिसमें कथित 'वोट चोरी' और राज्य को परेशान करने वाले अन्य मुद्दे जैसे बढ़ता अपराध, बेरोजगारी और महंगाई शामिल हैं।
