बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने RJD को कन्फ्यूज और डिफ्यूज बताते हुए तेजस्वी यादव पर हमला किया। उन्होंने RJD के घोषणापत्र को भ्रामक और NDA के विकास कार्यों को बेहतर बताया। चौधरी ने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राजनीतिक बयानबाज़ी चरम पर है। दूसरे चरण के मतदान से पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महागठबंधन और विशेष रूप से आरजेडी और तेजस्वी यादव पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल न केवल कन्फ्यूज दिख रही है बल्कि पूरी तरह डिफ्यूज भी। सम्राट चौधरी के अनुसार तेजस्वी यादव का जारी किया गया घोषणा पत्र जनता को भ्रमित करने वाला है। उन्होंने दावा किया कि लालू परिवार की पहचान शासन नहीं, बल्कि "लूट" और अव्यवस्था से रही है।

राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया

राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के मुद्दे को उठाए जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि यह पराजय का बहाना पहले से तैयार करने जैसा है। उन्होंने कहा, "जब चुनाव अभी पूरा हुआ भी नहीं है, तब भी आरोप लग रहे हैं। यह जनता को गुमराह करने की कोशिश है।"

बिहार के विकास मॉडल पर दावा

सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार ने पिछले दो दशकों में वह काम किया जो पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि लालू यादव के शासन में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति खराब थी। उन्होंने कहा, "जिस बिहार में 8 किलोमीटर सड़क नहीं थी, वहां आज हर क्षेत्र में पुल-पुलिया बने। पीने के पानी की व्यवस्था 95 प्रतिशत घरों तक पहुंची। मेडिकल और कॉलेजों की संख्या में वृद्धि हुई।"

भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था का मुद्दा

डिप्टी सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार के जिन मामलों की बात होती है, वह लालू यादव के समय से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार बनी तो भ्रष्टाचार के हर मामले में न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा, "जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप है, उन्हें सजा मिलेगी और उससे मिली जमीन जनता के काम आएगी।"

तेजस्वी पर सीधा वार

सम्राट चौधरी ने कहा, "तेजस्वी यादव को पहले यह घोषणा करनी चाहिए कि वे अपने पिता को जेल भेजने के लिए तैयार हैं या नहीं। जनता यह सवाल पूछ रही है।" उन्होंने तेजस्वी की नौकरी देने की घोषणा पर भी सवाल उठाए और कहा कि यह केवल चुनावी प्रचार है।

नीतीश कुमार आगे भी मुख्यमंत्री

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सम्राट चौधरी ने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही आगे भी सरकार का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि यह बात पहले से तय है।