बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर सीट से नामांकन दाखिल किया है। हलफनामे के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति ₹11.31 करोड़ है। 56 वर्षीय चौधरी पर 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं और उनके पास राइफल व रिवॉल्वर भी हैं।
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में नामांकन के साथ ही प्रत्याशियों के हलफनामे से कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी की संपत्ति का ब्योरा सामने आया है। तारापुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करते वक्त दिए गए हलफनामे के मुताबिक, सम्राट चौधरी अब तक के सबसे अमीर उम्मीदवारों में शुमार हो गए हैं।
सम्राट चौधरी की नेटवर्थ कितनी है?
सम्राट चौधरी के हलफनामे में बताया गया है कि उनके पास कुल 11.31 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। इनमें से 9.29 करोड़ रुपये की संपत्ति उनके खुद के नाम पर दर्ज है, जबकि बाकी संपत्ति उनकी पत्नी के नाम है। उनके पास राइफल और रिवॉल्वर दोनों हैं और उनके परिवार के पास करीब 400 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई गई है।
सम्राट चौधरी के पास कहां-कहां है जमीन?
हलफनामे के मुताबिक सम्राट चौधरी और उनके परिवार के पास बिहार के तीन जिले मुंगेर, वैशाली और तारापुर में बड़ी जमीनें हैं।
- तारापुर में 682.67 डिसमिल कृषि भूमि (मूल्य ₹3.28 करोड़)
- मुंगेर में 76.5 डिसमिल भूमि (₹2.03 लाख)
- वैशाली (करिहो) में 191 डिसमिल भूमि (₹36.1 लाख)
- तारापुर और खजपुरा में 105.154 डिसमिल गैर-कृषि भूमि (₹4.91 करोड़)
- इनके अलावा उनके पास कई प्लॉट्स, घर और कृषि उपकरण भी हैं।
कितने पढ़े-लिखे हैं सम्राट चौधरी, इनपर कितना केस है?
सम्राट चौधरी ने अपनी शैक्षणिक योग्यता “Doctor of Literature” बताई है, जो उन्होंने पीएफसी कामराज यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है। हलफनामे के अनुसार, उन पर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो दोनों ही आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े हैं। उन्होंने अपनी उम्र 56 वर्ष बताई है। बीते पांच वर्षों में सम्राट चौधरी की आय में 5 लाख रुपये से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया है कि उनकी आमदनी का प्रमुख स्रोत कृषि, किराया और निवेश है। हलफनामे में यह भी दर्ज है कि सम्राट चौधरी के पास एक राइफल और एक रिवॉल्वर है, जिनके लाइसेंस विधिवत रूप से स्वीकृत हैं। उनकी पत्नी के पास भी एक रिवॉल्वर है। दोनों हथियारों की वर्तमान अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये से अधिक है।
पीके के आरोपों पर जवाब
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह हलफनामा कहीं न कहीं प्रशांत किशोर (PK) के उस दावे को खारिज करता है, जिसमें उन्होंने सम्राट चौधरी की उम्र में विसंगति होने की बात कही थी। सम्राट चौधरी ने अपने आधिकारिक दस्तावेज में स्पष्ट रूप से अपनी उम्र 56 वर्ष दर्ज की है।
