सार
बिहार में राजद नेता श्याम रजक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी और एक शायराना अंदाज में लिखा पत्र भी शेयर किया। इससे पहले 2020 में रजक JDU छोड़कर राजद में शामिल हुए थे।
श्याम रजक का इस्तीफा। बिहार में लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पार्टी के बड़े दलित नेता श्याम रजक ने इस्तीफा दे दिया है। इस फैसले से RJD को झटका लगा है। सोशल मीडिया अकाउंट एक्स उन्होंने एक लेटर हेड भी पोस्ट किया है, जिसमें शायराना अंदाज में लिखा हुआ था- "मैं शतरंज का खिलाड़ी नहीं था, इसलिए धोखे खा गया। आप मोहरे चलते रहे, मैं रिश्तेदारी निभाता रहा।'' इसके अलावा कैप्शन में लिखा-"आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं दल के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा।"
श्याम रजक के इस फैसले से पार्टी से जुड़े कई लोग हैरान हैं। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में इसका क्या असर होगा। रजक के अचानक इस्तीफा देने की खबर कहीं ना कहीं इस बात की ओर इशारा करता है कि अंदर चलने वाली राजनीति से वो खुश नहीं थे। उन्होंने जिस अंदाज में लेटरहेड में शायरी का जिक्र किया है, उससे साफ पता चल रहा है कि क्या वाकई में लालू जी रिश्तेदारी निभा रहे हैं?
2020 में श्याम रजक ने छोड़ी थी JDU
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले श्याम रजक जनता दल यूनाइटेड (JDU) से रिश्ता तोड़कर लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो गए थे। शायद एक बार फिर वो उसी कहानी को दोहराने की कोशिश में हैं। चर्चा है कि श्याम रजक एक बार नीतीश कुमार का साथ पकड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: भारत बंद का कहर: बिहार-राजस्थान में दिखा जबरदस्त असर, पॉइंटर से जानें बड़ी बातें